लखनऊःभातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन कई वर्षों से बंद विषयों को फिर शुरू करने के साथ ही नई विशेष व्यवस्थाएं भी लागू करने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले कुछ सालों से बंद मणिपुरी नृत्य, पखावज, सारंगी और सरोद में डिग्री कोर्स को इस सत्र से फिर से शुरू कर रहा है. इस सत्र में प्रवेश लेने वालों को फीस में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 50% की छूट भी दी जा रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आजकल के युवाओं में वेस्टर्न म्यूजिक को लेकर क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. साथ ही वह भारतीय संगीत परंपरा से जुड़े वाद्य यंत्रों के स्थान पर नए वेस्टर्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को बजाना और सीखना पसंद करते हैं. जबकि हमारे पुराने वाद्य यंत्रों को लेकर रुचि लगातार घटती जा रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि भारतीय संस्कृत महत्व को देखते हुए हमारे पुराने वाद्य यंत्रों को जीवित रखने के लिए दोबारा से विश्वविद्यालय प्रशासन इन सभी वाद्य यंत्रों में दोबारा से पढ़ाई शुरू करेगा. इससे हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ देश और दुनिया में भी भारतीय संगीत को आगे ले जाया जा सके.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह ने बताया कि भातखंडे विश्वविद्यालय पूरे देश का अकेला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां पर पखावज, सरोज और सारंगी जैसे वाद्य यंत्रों में डिग्री कोर्स करवाया जाता था. लेकिन कुछ साल पहले किसी कारणवश इन विषयों को बंद कर दिया गया था. अब नए सत्र से एक बार फिर से इनको शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में मणिपुरी नृत्य का कोर्स भी एक समय काफी प्रसिद्ध था. हमारा प्रयास है कि फिर से इन सभी कोर्सों को शुरू किया जाए.