शिमला:देश सेवा की भावना और सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन आर्मी में अग्नीवीर योजना के तहत साल 2024-25 के लिए भर्ती निकली है.यह मौका हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के उन युवाओं के लिए है जो ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEE) पास कर चुके हैं. अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन 3 सितम्बर से 09 सितम्बर 2024 के बीच किया जाएगा. यह जानकारी भर्ती निदेशक शिमला ने दी है.
20 अप्रैल से 3 मई तक हुआ था ऑनलाइन टेस्ट
अग्नीवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रिटन एग्जाम 20 अप्रैल से 3 मई तक ऑनलाइन आयोजित किया गया था. रिटन एग्जाम का रिजल्ट 27 मई को निकला था. इस टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में पहुंचे हैं.
साथ लाएं ये दस्तावेज
ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवार अपने सिविल दस्तावेजों के सत्यापन जैसे दसवीं व बारहवीं पास का सर्टिफिकेट, मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र, डोगरा/माइनॉरिटी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी हुआ) लाएं. इसके अलावा अगर किसी अभ्यर्थी के पास एनसीसी सर्टिफिकेट व खेल का प्रमाणपत्र हो तो उसे भी जरूर लाएं.
भर्ती के लिए ये रहेगी शारीरिक दक्षता
भर्ती निदेशक ने कहा अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता और मापदंड से होकर गुजरना होगा. शारीरिक दक्षता और मापदंड के तहत उम्मीदवारों को 05 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा. इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं.
इसके बाद उम्मीदवारों को 10 पुल अप्स लगाने होंगे. इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवारों को 09 फीट लम्बी छलांग और जिग-जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा. इसके बाद ही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे. इसकी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एस.एम.एस. या उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस शहीद के लिए 'रोए' थे कश्मीरी, मस्जिद में हाथों से आतंकी किया था ढेर, मां ने लिया शहीद बेटे का कीर्ति चक्र