राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, रुपेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष - BAR ASSOCIATION ELECTIONS

भरतपुर बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न. रुपेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष. जानिए अन्य पदों के परिणाम...

Bharatpur Bar Association Elections
रुपेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 7:17 PM IST

भरतपुर: दी बार एसोसिएशन (समिति) के वर्ष 2024-25 के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. मतदान महाराजा सूरजमल बार सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ. कुल 1,154 मतदाताओं में से 953 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर रूपेंद्र सिंह एडवोकेट 26 मतों से विजई हुए.

अध्यक्ष पद पर रूपेंद्र सिंह एडवोकेट को 449 मत प्राप्त हुए और उन्होंने 26 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की. उनके प्रतिद्वंद्वी कृष्ण कुमार उपाध्याय (मिन्डा) को 423 मत, राजेश शर्मा को 67 मत और पूरन सिंह (अवार) को 5 मत प्राप्त हुए. 8 मत निरस्त घोषित किए गए.

पढ़ें :महिला वकीलों को 33 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर बीसीआई को पक्षकार बनाने के आदेश - RAJASTHAN HIGH COURT

अन्य पदों के परिणाम :

  1. महासचिव: हरकेश सिंह एडवोकेट
  2. उपाध्यक्ष: मुकेश कुमार पोनियां एडवोकेट
  3. कोषाध्यक्ष: गिरीश शर्मा एडवोकेट
  4. संयुक्त सचिव: महेन्द्र सिंह कोली एडवोकेट
  5. पुस्तकालय सचिव: जुबैर खान (निर्विरोध निर्वाचित)

चुनाव कार्यवाही निर्वाचन नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. मतदान और मतगणना की प्रक्रिया चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों की देखरेख में की गई. सहायक निर्वाचन अधिकारी गोपाल सिंह खूटैला, नरेन्द्रप्रसाद शर्मा और अशोक सहना ने समस्त कार्यवाही का संचालन किया.

इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ धर्मेन्द्र सिंह सिनसिनी, सचिन सूरौता, लोकेश शुक्ला, नरेन्द्र शर्मा, हेमेन्द्रपाल सिंह, ज्ञानसिंह, यादराम मौर्य, राजेश कुन्तल, दौलत सिंह, राकेश मार्क्स शर्मा, राजेश शर्मा कुक्कल, राजेश पचौरी, और कार्यालय प्रभारी महेशचन्द सोनी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details