दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में भरतपुर एसीजेएम (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के दो बच्चे और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बालाजी थाना पुलिस ने घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को परिजन भरतपुर ले गए.
कार में भरतपुर एसीजेएम की पत्नी और बच्चे थे सवार :बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि कार में भरतपुर एसीजेएम कानाराम की पत्नी, बेटी दिव्यांशी और बेटा कनिष्क बैठे हुए थे. वहीं, महाराजसर निवासी कांताराम गाड़ी चला रहा था. कार चालक कांताराम (40) पुत्र विजयपाल निवासी महाराजसर भरतपुर सभी को कार से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था. ब्रह्मबाद मोड़ के पास सभी लोग हादसे का शिकार हो गए. हादसे में ड्राइवर कांताराम सहित एसीजेएम का बेटा कनिष्क (13) और बेटी दिव्यांशी (16) घायल हो गए. उन्हें सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को भरतपुर ले गए हैं. वहीं, पुलिस हादसे कारणों की जांच में जुटी है.