लखनऊ :रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस बार के नामांकन को पूरे देश में संदेश देने वाला बनाने की तैयारी लखनऊ बीजेपी कर रही है. हलवासिया कोर्ट में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक कर कार्ययोजना सुनिश्चित की गई.
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि नामांकन जुलूस में प्रदेश कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग में निर्धारित विभिन्न प्वाइंटों पर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों ने स्वागत की इच्छा व्यक्त की है. विभिन्न संगठनों के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटेंगे. मुकेश शर्मा ने कहा कि 29 अप्रैल को प्रदेश मुख्यालय के समक्ष प्रातः 9:00 बजे से सभी लोग एकत्रित होंगे और उसके उपरांत लगभग 10:00 बजे राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए रवाना होंगे. प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
कैपिटल हॉल के समक्ष विधायक डॉक्टर नीरज बोरा उत्तर विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ, उसके उपरांत पटेल प्रतिमा, इसके ऊपरांत पर्वतीय समाज महिलाओं द्वारा, उसके आगे पेट्रोल पंप पर ब्राह्मण समाज द्वारा, इसके आगे सिख समाज, हजरतगंज चौराहे के दाहिनी और पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ता, छंगामल चिकन के आगे लखनऊ चिकन हैंडीक्राफ्ट संगठन द्वारा, मोती महल के आगे सिंधी समाज डांडिया नृत्य के साथ, हजरतगंज जनपद मार्केट के आगे शिक्षक संघ, कपूर होटल के आगे हजरतगंज व्यापारियों द्वारा, डीआरएम कार्यालय के सामने रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा शालीमार बिल्डिंग पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ और अन्य व्यापारियों के साथ बिल्डिंग पर, मेफेयर बिल्डिंग पर भी व्यापारियों द्वारा लालबाग मोड पर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता, मार्क्समैन के सामने अल्पसंख्यक समाज के द्वारा , जुगल किशोर ज्वैलर्स पर अनुचित समाज और संगठनों द्वारा कलेक्ट्रेट तक भव्य स्वागत की कार्य योजना तय की गई.