उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने संभाली लोकसभा चुनाव प्रचार की कमान, कहा-मोदी सरकार की गारंटी नहीं, घंटी है - Samajwadi Party News

फिरोजाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश लगातार भाजपा पर हमलावर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 7:37 PM IST

अखिलेश यादव ने भाजपा को कहा वोट लूटने वालों का गिरोह.

फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान संभाल लिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे अखिलेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार को किसानों की चिंता न होकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों की चिंता है. सरकार ने पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया है और कई नए पूंजीपतियों को कर्ज दिया भी है. इसीलिए देश में हालात खराब है. गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी की सबसे बड़ी देन यही है कि सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान है. उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक दल की तरह नहीं, बल्कि गिरोह की तरह वोट लूटने का काम करती है.

देश में लोकतंत्र नाम की चीज नहींःअखिलेश यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है, जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. पत्रकार अगर सही बात लिखने की कोशिश करते हैं तो उनको भी धमकी भरे फोन आते हैं और उनके खिलाफ भी मुकदमा दिखा दिया जाता है. प्रधानमंत्री ने बनारस में अमूल डेयरी के जिस प्लांट का लोकार्पण किया है, उसका एमओयू समाजवादी सरकार में ही साइन हुआ था. यह बात प्रधानमंत्री को बतानी चाहिए. सरकार ने कोई नया प्लांट स्थापित नहीं किया है. पराग डेयरी को हमने पैसा देकर आगे बढ़ाने का काम किया था ताकि किसानों को खासकर पशुपालकों को दूध का पूरा मूल्य मिल सके, लेकिन सरकार ने पराग डेयरी के प्लांट बंद करा दिया. फिरोजाबाद में जो नई मशीन आयीं थी वह भी धूल फांक रही हैं.

भाजपा राजनीतिक दल नहीं,वोट लूटने वालों का गिरोहःअखिलेश यादव ने मोदी सरकार की गारंटी वाले सवाल पर कहा कि गारंटी केवल घंटी है. मंहगाई और बेरोजगारी, नमक, डीजल की कीमतों की गारंटी क्यों नहीं है. जैसे ताली और थाली बजवाई थी वैसे ही यह गारंटी है. भाजपा ने हमारे I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक दलों को मंत्री बनाने लालच देकर तोड़ने का काम किया और यह मंत्री किसी को बना नहीं रहे हैं. इसलिए आगे आने वाले समय में समस्या तो बीजेपी के सामने आने वाली है. गंठबंधन में घटक दलों को कितनी सीटें किसे मिलेंगी.. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सवाल सीटों का नहीं है. सवाल इस बात का है कि बीजेपी के प्रत्याशी को कैसे हराया जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल की तरह नहीं बल्कि गिरोह की तरह वोट लूटने का काम करती है, जिसे चंडीगढ़ चुनाव में सभी ने देखा है और सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी भी की है. उन्होंने कहा कि यह वोट तो बेलट पेपर से पड़े थे, इसलिए बात पकड़ में आ गई, अन्यथा मशीन से वोट पड़ते तो पकड़ में नहीं आ सकते थे.

कई कार्यक्रमों में लिया भागःअखिलेश यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद में कई स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने अभी हाल ही में सपा में शामिल हुए अपने कुछ नए नेताओं से भी उनके घर जाकर मुलाकात की. सबसे पहले वह बहुजन समाज पार्टी से सपा में शामिल हुए जिला अध्यक्ष मुकेश उर्फ टीटू प्रधान के घर पहुंचे. इसके बाद वह नगला बरी स्थित पूर्व विधायक अजीम भाई जो कि विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से नाराज होकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे, उनके घर पहुंचे. साथ ही उन्हें फिर से समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराई. इसके बाद अखिलेश यादव एक मैरिज होम में पहुंचे, जहां उन्होंने एक शादी समारोह में शिरकत की.

अखिलेश यादव कन्नौज से नहीं लड़ेंगे चुनाव :अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान पूरी अपने हाथों पर रखने वाले हैं. बीते कुछ समय से यह चर्चा हो रही थी कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन अब इस बात के संकेत स्पष्ट रूप से मिलना शुरू हो गए हैं कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार पर हमलावर होते रहेंगे. बता दें, कन्नौज लोकसभा सीट अखिलेश यादव की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे. अब 2024 के लोकसभा चुनाव के समय यह कयास लगाए जा रहे थे और समाजवादी पार्टी के अंदर से भी इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव अपनी परंपरागत सीट कन्नौज से लड़ सकते हैं. समाजवादी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में रहकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर होते रहेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रचार अभियान की कमान पूरी तरीके से अपने हाथों पर रखने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- मणिपुर की घटना बनेगी बीजेपी सरकार की विदाई की वजह

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने सरकार को ठहराया बलिया में हुई 54 लोगों की मौत का जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details