धनबाद:लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हर जाति और हर समुदाय के लोग इस महासंग्राम में अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. ट्रांसजेंडर सुनैना सिंह भी धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गयी हैं. इससे पहले उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन अब भारतीय एकता पार्टी ने उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उन्हें अपना टिकट भी दे दिया है. यह जानकारी सुनैना सिंह ने अपने आवास पर मीडिया को दी है.
किन्नर सुनैना सिंह अखिल भारतीय किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय एकता पार्टी की भी वही सोच है जो मेरी है. पार्टी के विचार हमसे मेल खाते हैं. पार्टी ने मुझे धनबाद से अपना उम्मीदवार बनाने की इच्छा जतायी. जिस पर हम सहमत हो गये हैं. पार्टी ने मुझे टिकट भी दिया है. अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार और भारत के सभी वर्गों के बीच एकता और अखंडता बनाए रखना मेरी सोच है और भारतीय एकता पार्टी की सोच है.
शिक्षा और रोजगार पहली प्राथमिकता