लखनऊ: 16 फरवरी से यूपी में प्रवेश कर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. यात्रा उत्तर प्रदेश के 20 जिलों से होकर गुजर रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार भारत जोड़ो यात्रा को न्याय यात्रा के तौर पर निकाली जा रही है. इसके तहत देश में किसी भी तरह के न्याय के लिए संघर्ष कर रहे लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
ऐसे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से यूपी में जब यह यात्रा पहुंचेगी तो ऐसे लोगों को राहुल गांधी से मिलवाने की तैयारी की जा रही है जो अपने साथ हुए किसी भी घटना के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार उन्हें न्याय दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. यूपी कांग्रेस ऐसी घटनाओं के पीड़ितों की लिस्ट तैयार कर रही है जो अभी तक न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
यूपी मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संयोजक और पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने जिन 20 जिलों से यह यात्रा निकलनी है उन सभी जिलों के प्रभारी से ऐसे पीड़ित परिवारों की लिस्ट मांगी है, जो किसी संगठित अपराध या ऐसी घटना के शिकार हुए हैं जो समाज के लिए बहुत ही हृदय विदारक रही हो. संयोजक की सभी तरफ से सभी जिला प्रभारी से तीन-तीन नाम की सूची भेजने को कही गई है. यह सूची इसके बाद राहुल गांधी की टीम के पास भेजी जाएगी.
इसके बाद वहां से लिस्ट में शामिल लोगों में से राहुल गांधी कुछ को यात्रा के दौरान मिलने के लिए अपने पास बुलाएंगे. इसके अलावा यात्रा के संयोजक में सभी जिला प्रभारी से अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले धार्मिक स्थलों की भी सूची भेजने को कहा है, जहां पर यात्रा को ले जाने से सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया जा सके. साथ ही इन जिलों में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारों की भी सूची मांगी गई है. इन सभी की लिस्ट बनाकर राहुल गांधी के पास भेजा जाएगा और पूरी यात्रा के दौरान जिनसे राहुल गांधी मिलते चलेंगे.
कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश करेगी तो इसकी शुरुआत चंदौली जिले से होने जा रही है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब चंदौली से आगे बढ़ेगी तो यहां पर राहुल गांधी सोनभद्र जिले में जुलाई 2019 में हुए उम्भा गांव नरसंहार के पीड़ितों से मुलाकात कर सकते हैं. इस घटना में 11 आदिवासियों की एक भूमि विवाद में हत्या कर दी गई थी.
इसके अलावा किसान आंदोलन के समय लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलने में शामिल पीड़ित परिवार के लोगों से भी यात्रा के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात कराई जाने की तैयारी है. कांग्रेस ऐसे पीड़ित परिवारों को यात्रा में शामिल कराकर एक बड़ा सियासी संदेश उत्तर प्रदेश को देने की तैयारी में है ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने लिए उत्तर प्रदेश में जमीन को मजबूत कर सके.
ये भी पढ़ेंः कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक