संभल: यूपी की संभल पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. जहां राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है. देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चलाता है, अडानी और अमित शाह के बेटे रील नहीं देखते, बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनने में लगाते हैं.
सरकार रोजगार देती तो युवा 12 घंटे मोबाइल नहीं देखते:शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला मुरादाबाद से अमरोहा और अमरोहा से संभल पहुंचा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए . इस दौरान राहुल गांधी ने संभल सदर के चंदौसी चौराहे पर जनमानस को संबोधित किया. उन्होंने भीड़ में एक युवक से पूछा तुम कितने घंटे मोबाइल चलाते हो, युवक ने बताया कि वह 12 घंटे मोबाइल चलाता है. इस पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है इसलिए देश का युवा 12 घंटे मोबाइल चला रहा है. उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी के बेटे रील नहीं देखते बल्कि 24 घंटे अपना धन गिनते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप लोगों को रोजगार मिलेगा तो आप आधे घंटे रील देखोगे और 12 घंटे काम करोगे. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया उनकी नहीं सुनता. सरकार हिंदुस्तान के लोगों को रोजगार देना नहीं चाहती. बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत और हिंसा फैला रही है.