दुमकाः अयोध्या स्थित रामलला मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल के भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी 18 मई को दुमका से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को रवाना करेगा. यह यात्रा 09 दिन और 08 रात की होगी. इस यात्रा में अयोध्या के साथ साथ वैष्णो देवी समेत अन्य कई तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
इसको लेकर आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने बताया कि उत्तर भारत और रामलला दर्शन का पैकेज तैयार किया गया है. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से तीर्थयात्री 9 दिन के इस सफर में वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. यह ट्रेन आगामी 18 मई की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी और वहां से मालदा, रामपुरहाट के रास्ते दोपहर में दुमका आएगी. यहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकते हैं.
इसमें सभी बोगियां स्लीपर क्लास की हैं. इस नौ दिन के सफर के लिए एक व्यक्ति को महज 17 हजार 900 रुपया देना होगा. इस पैसों में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधा मिलेगी. आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 26 मई को वापसी करेगी. यात्रा करने वाले के लिए यह ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका के अतिरिक्त भागलपुर, जमालपुर और पटना में रूकेगी. इन सभी स्टेशनों से तीर्थयात्री सवार हो सकते हैं. इसके बाद ट्रेन की कोई बोर्डिंग नहीं है.
आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. उसमें सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. वहीं भागलपुर से भी ऑफ लाइन टिकट लिया जा सकता है.