जयपुर : भांकरोटा क्षेत्र में हुए एलपीजी टैंकर हादसे में घायल मरीजों के परिजनों से मिलने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. बेनीवाल ने कहा कि भारत सरकार के नियमों के बावजूद अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों या गैस भरे वाहनों को रात में सड़कों पर चलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए एनएचआई, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और हाईवे पर कट खोलने वाले व्यक्ति के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जिम्मेदार हैं.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि सिस्टम पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बेनीवाल ने यह भी घोषणा की कि एसएमएस अस्पताल के बर्न यूनिट को अपने सांसद कोटे से 50 लाख रुपये देंगे, ताकि घायलों का बेहतर इलाज हो सके.
हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-भांकरोटा अग्निकांड : हादसे के बाद भजनलाल सरकार सख्त, विशेष अभियान के जरिए बंद होंगे ब्लैक स्पॉट्स
मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप :हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, जबकि इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी तरह जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं, राजस्थान की दिशा अनिश्चित हो गई है. बेनीवाल ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री एक हादसे में बाल-बाल बच चुके हैं, लेकिन तब से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने मुख्यमंत्री को "अशुभ" बताते हुए कहा कि राजस्थान को इस तरह की घटनाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
मुआवजे की मांग और सरकार की आलोचना :हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हादसे में मारे गए और घायल लोगों को लेकर सरकार की ओर से कोई बड़ी राहत नहीं दी गई. उन्होंने एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की, खासकर उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने कमाने वाले सदस्य खो दिए. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार टैक्स के रूप में मोटी रकम वसूलती है, लेकिन राहत देने में कंजूसी करती है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सांसद और विधायक कोटे से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी गई थी और ऐसा अब भी किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-भांकरोटा अग्निकांड : हादसे में घायलों की मदद करने वालों को दिया जाएगा पुरस्कार
कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना :बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस सरकार के साथ मिल गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) राजस्थान की सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगी. बेनीवाल ने पेपर लीक और एसआई भर्ती जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की बात कही.
वसुंधरा राजे पर भी टिप्पणी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनकी वर्तमान स्थिति दयनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में पार्टी ने वसुंधरा को "लाइन में खड़ा कर दिया है" और अब उन्हें किसी नेता से मिलने के लिए समय लेना पड़ता है. हनुमान बेनीवाल ने सरकार से आग्रह किया कि वह हादसे की जिम्मेदारी ले और आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-भांकरोटा अग्निकांड : प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- बस से कूदकर बचाई जान, कई लोग अंदर ही फंसकर जल गए