राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भांकरोटा अग्निकांडः सभी घायल एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड और आईसीयू में शिफ्ट, 28 की हालत गंभीर - JAIPUR CNG TANKER BLAST CASE

जयपुर के भांकरोटा में टैंकर में आग के बाद हुए भीषण हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी, जबकि 45 झुलस गए

Bhankrota Jaipur Cng Blast Case
सवाई मानसिंह अस्पताल (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

जयपुरःअजमेर रोड पर भांकरोटा में टैंकर में आग के बाद हुए भीषण हादसे में घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड और आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. एसएमएस अस्पताल में अब तक करीब 45 घायल पहुंच चुके हैं, जिनमें से 28 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अब तक 8 की मौत हो चुकी है. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने परिजनों से अपील की है कि बर्न वार्ड और आईसीयू में भीड़ नहीं करें, क्योंकि मरीज में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. वहीं, 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे मरीजों को बचाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी (ETV Bharat Jaipur)

एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी डिपार्टमेंट समेत सभी स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था. घायल जैसे ही अस्पताल पहुंचने शुरू हुए, तो सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थी. एसएमएस अस्पताल में 45 घायल आ चुके हैं. चार लोग मृत अवस्था में आए थे. कुछ घायल इलाज के बाद चले गए थे. सभी घायलों को बर्न वार्ड और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. आग की घटना से झुलसे सभी घायलों को एक जगह रखा गया है, अन्य मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. करीब 28 घायल ऐसे हैं, जो ज्यादा गंभीर है. सभी घायलों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. जो मरीज 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं, उन्हें बचाने के प्रयास जारी है. सभी डॉक्टरों को घायलों के इलाज में लगा रखा है. सभी जगह से नर्सिंग स्टाफ को भी बर्न वार्ड में बुला लिया गया था.

पढ़ेंः पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे रू भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल

बर्न यूनिट में भीड़ नहीं करने की अपीलःडॉक्टर भाटी ने अस्पताल आने वाले लोगों से अपील की कि बर्न वार्ड और आईसीयू में लोग नहीं पहुंचे. घायलों में इन्फेक्शन का खतरा रहता है, इसलिए बर्न वार्ड और आईसीयू में भीड़ नहीं करें. किसी को घायल से संबंधित जानकारी चाहिए, तो जारी किए गए नंबर पर फोन करके पता कर सकते हैं.

एसएमएस के अतिरिक्त अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घायलों के पहुंचते ही उनका बर्न वार्ड और आईसीयू में इलाज शुरू कर दिया गया. मरीज और उनके परिजनों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से घायल से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सीएनजी से भरे ट्रक में हुआ था ब्लास्टः बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अजमेर रोड पर सीएनजी से भरे ट्रक में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया था. सीएनजी का ट्रक मोड़ पर अजमेर की तरफ घूम रहा था. इस दौरान जयपुर से आ रहे दूसरे ट्रक ने सीएनजी ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद सीएनजी ट्रक पलट गया. इस दौरान जबरदस्त ब्लास्ट हो गया. आसपास में मौजूद रोडवेज बस ट्रक और अन्य गाड़ियों भी आग की चपेट में आ गई. करीब 50 गाड़ियां जलकर खाक हो गई, जिसमें काफी संख्या में लोग घायल हो गए. हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details