जयपुरःअजमेर रोड पर भांकरोटा में टैंकर में आग के बाद हुए भीषण हादसे में घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड और आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. एसएमएस अस्पताल में अब तक करीब 45 घायल पहुंच चुके हैं, जिनमें से 28 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अब तक 8 की मौत हो चुकी है. सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने परिजनों से अपील की है कि बर्न वार्ड और आईसीयू में भीड़ नहीं करें, क्योंकि मरीज में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. वहीं, 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे मरीजों को बचाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी डिपार्टमेंट समेत सभी स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था. घायल जैसे ही अस्पताल पहुंचने शुरू हुए, तो सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थी. एसएमएस अस्पताल में 45 घायल आ चुके हैं. चार लोग मृत अवस्था में आए थे. कुछ घायल इलाज के बाद चले गए थे. सभी घायलों को बर्न वार्ड और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. आग की घटना से झुलसे सभी घायलों को एक जगह रखा गया है, अन्य मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. करीब 28 घायल ऐसे हैं, जो ज्यादा गंभीर है. सभी घायलों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. जो मरीज 60 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं, उन्हें बचाने के प्रयास जारी है. सभी डॉक्टरों को घायलों के इलाज में लगा रखा है. सभी जगह से नर्सिंग स्टाफ को भी बर्न वार्ड में बुला लिया गया था.
पढ़ेंः पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे रू भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल