जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक ने एक साथ 317 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है. डीजीपी यू आर साहू ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों में बदलाव किया है. खास बात है कि इस तबादला सूची में 30 प्रशिक्षु आरपीएस को भी पोस्टिंग दी गई है.
इनका हुआ तबादला :पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार भोपाल सिंह भाटी को सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर, रामचंद्र को वृताधिकारी अजमेर ग्रामीण, रुद्र प्रकाश शर्मा को वृताधिकारी अजमेर उत्तर, मनीष बडगूजर को वृताधिकारी बुहाना झुंझुनू, मनीष शर्मा को वृताधिकारी कोटा चतुर्थ, गौरीशंकर बोहरा को पुलिस अधीक्षक जेडीए जयपुर, पूनम बरगद को वृताधिकारी नदबई भरतपुर, जरनेल सिंह को वृताधिकारी मनोहर थाना झालावाड़, धर्मेंद्र बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला बीकानेर, विकास गढ़वाल को वृताधिकारी चिड़ावा झुंझुनू, राजेंद्र कुमार वृताधिकारी कोटपूतली बहरोड, ओमप्रकाश गोदारा को सहायक कमांडेंट इंडस्ट्री बटालियन बीकानेर, सुनील प्रसाद शर्मा को वृताधिकारी भरतपुर, हंसराज बैरवा को वृताधिकारी शाहपुरा, श्याम सुंदर बिश्नोई को वृताधिकारी भीलवाड़ा शहर, मोहम्मद को वृताधिकारी उनियारा टोंक, महावीर शेखावत का वृताधिकारी झाड़ोल उदयपुर, इंदू लोदी को पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, नानालाल सालवी को वृताधिकारी धरियावद प्रतापगढ़, रूप सिंह का वृताधिकारी सागवाड़ा डूंगरपुर, गोपाल लाल शर्मा को वृताधिकारी छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, तपेंद्र मीणा को वृताधिकारी धौलपुर, नरेंद्र कुमार को वृताधिकारी बीकानेर लगाया गया है.