जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए अब राज्य सरकार सक्रिय हो गई है. सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी विजन और रोडमैप के साथ कदम बढ़ा रही है. सीएम ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन के बाद हस्ताक्षरित एमओयू के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की बैठक लेते हुए त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था की पहल की है.
त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था :त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था के तहत एक हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि वाले एमओयू की समीक्षा मुख्यमंत्री स्तर पर मासिक रूप से की जाएगी. 100 करोड़ से लेकर 1 हजार करोड़ रुपए तक की राशि वाले एमओयू की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर पाक्षिक रूप से होगी. 100 करोड़ रुपए से कम राशि वाले एमओयू की समीक्षा विभागीय सचिव स्तर पर साप्ताहिक रूप से की जाएगी.