जयपुर.आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद आचार संहिता समाप्ति के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य के हित में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जिनमें उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर लगने की संभावना है. इसके अलावा राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारी पर चर्चा और सरकार की पहली वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों को लेकर रणनीति पर भी बात होगी.
इन मुद्दों पर रहेगी निगाह :अगले महीने राजस्थान में निवेश और रोजगार की संभावनाओं की कड़ी में राइजिंग राजस्थान का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए कई देशों के अलावा प्रदेशों के प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंचेंगे. बीते 1 महीने से राजधानी में इस आयोजन की तैयारी भव्य स्तर पर जारी है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जयपुर दौरा प्रस्तावित है, जब वे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे. ग़ौरतलब है कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा की सरकार 1 साल पूरा करने जा रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री संकेत दे चुके हैं कि प्रदेशवासियों को भाजपा सरकार पहली वर्षगांठ पर कई बड़ी योजनाओं की सौगात भी देगी. लिहाजा आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बारे में भी फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार के राज में बने नए जिलों में कुछ जिलों को समाप्त करने पर भी सरकार विचार कर सकती है. साथ ही बीकानेर और भरतपुर शहर में विकास प्राधिकरण का अनुमोदन इस बैठक में किया जा सकता है.