राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक, राइजिंग राजस्थान के साथ सरकार की पहली सालगिरह पर होगा फोकस - CM BHAJANLAL SHARMA

सीएमओ में भजनलाल कैबिनेट मीटिंग शाम 4 बजे शुरू होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी.

कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट की बैठक (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 11:01 AM IST

जयपुर.आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद आचार संहिता समाप्ति के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य के हित में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जिनमें उद्योग, खान, पर्यटन और ऊर्जा नीति पर मुहर लगने की संभावना है. इसके अलावा राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारी पर चर्चा और सरकार की पहली वर्षगांठ से जुड़े आयोजनों को लेकर रणनीति पर भी बात होगी.

इन मुद्दों पर रहेगी निगाह :अगले महीने राजस्थान में निवेश और रोजगार की संभावनाओं की कड़ी में राइजिंग राजस्थान का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए कई देशों के अलावा प्रदेशों के प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंचेंगे. बीते 1 महीने से राजधानी में इस आयोजन की तैयारी भव्य स्तर पर जारी है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जयपुर दौरा प्रस्तावित है, जब वे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे. ग़ौरतलब है कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा की सरकार 1 साल पूरा करने जा रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री संकेत दे चुके हैं कि प्रदेशवासियों को भाजपा सरकार पहली वर्षगांठ पर कई बड़ी योजनाओं की सौगात भी देगी. लिहाजा आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बारे में भी फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार के राज में बने नए जिलों में कुछ जिलों को समाप्त करने पर भी सरकार विचार कर सकती है. साथ ही बीकानेर और भरतपुर शहर में विकास प्राधिकरण का अनुमोदन इस बैठक में किया जा सकता है.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान : सीएम भजनलाल बोले- सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा

20 नवंबर को प्रस्तावित बैठक हुई थी स्थगित :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 20 नवंबर को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित थी. 7 विधानसभा सीटों के चुनाव के बाद होने वाली इस कैबिनेट की बैठक से उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार कांग्रेस के समय बनाए गए नए जिलों के संबंध में फैसला कर सकती है, लेकिन चुनावी आचार संहिता होने के कारण सरकार ने कैबिनेट की बैठक को स्थगित किया था. ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक आचार संहिता समाप्त होने के बाद बड़े फैसलों के साथ संपन्न हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details