राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने 9 नए जिले और 3 संभाग निरस्त, अब 41 जिले रहेंगे - 9 NEW DISTRICTS CANCELED

भजनलाल कैबिनेट ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बने नए जिलों और संभागों में से 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया है.

9 नए जिले और 3 संभाग निरस्त,
भजनलाल कैबिनेट ने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 5:18 PM IST

जयपुरः भजनलाल सरकार की शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय बनाए गए नए जिलों पर कैंची चल गई है. कैबिनेट बैठक में गहलोत राज में बने 17 में से 9 जिलों को निरस्त कर दिया है. साथ ही तीन नए संभागों सीकर, पाली और बांसवाड़ा को भी निरस्त कर दिया है. इस निर्णय के बाद अब राजस्थान में 41 और 7 संभाग रहेंगे.

कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में चुनाव से ऐन वक्त पहले जिलों का गठन किया गया था, जिनके मापदंड भी पूरे नहीं थे. ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक में ने आज नए जिलों में से सिर्फ आठ जिलों को ही यथावत रखने का फैसला किया है, शेष जिलों को निरस्त कर दिया है. इसी तरह तीन संभाग को भी निरस्त करने का फैसला किया है. ऐसे में अब प्रदेश में जिलों की संख्या 41 रह गई है, जबकि संभाग पूर्व की भांति सात ही रहेंगे. पाली, बांसवाड़ा और सीकर को संभाग बनाने का फैसला निरस्त कर दिया गया है.

भजनलाल कैबिनेट ने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया (ETV Bharat jaipur)

इसे भी पढ़ें-गहलोत राज में बने जिलों को खत्म करना चाह रही भाजपा सरकार, जनता उपचुनाव में सबक सिखाने को तैयार: जूली - Tika Ram Jully On New Districts

इन जिलों को किया निरस्त : दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी ,जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिले को खत्म किया गया है. साथ ही आखिर में तीन जिले बनाने की जो घोषणा की गई थी, लेकिन उनकी अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी, अब वह भी नहीं रहेंगे, उनमें मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन शामिल थे.

ये जिले रहेंगे यथावतःमंत्री के मुताबिक कैबिनेट बैठक में लिए निर्णय के मुताबिक बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, डीग और संलूबर जिले यथावत रहेंगे.

Last Updated : Dec 28, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details