जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट, विधायकों और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे जयपुर से विशेष विमान से रवाना हुए. प्रयागराज पहुंचने के बाद वे संगम स्नान, हनुमान मंदिर दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज में ही मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष भी अपने परिवार और चुनिंदा अधिकारियों के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं.
ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- प्रातः 07.00 बजे : जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान
- प्रातः 08.30 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे
- प्रातः 09.30 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट से प्रस्थान
- प्रातः 10.30 बजे : संगम स्थल, प्रयागराज पहुंचेंगे
- प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक : पवित्र स्नान और हनुमान मंदिर दर्शन
- दोपहर 01.00 बजे : संगम स्थल, प्रयागराज से प्रस्थान
- दोपहर 01.30 बजे : राजस्थान सरकार पवेलियन, सेक्टर 6, प्रदर्शनी लेन, भारद्वाज मार्ग, प्रयागराज पहुंचेंगे
- दोपहर 02.30 बजे से 03.30 बजे तक : राजस्थान मण्डपम में कैबिनेट मीटिंग
- रात्रि विश्राम - प्रयागराज
9 फरवरी का कार्यक्रम
CM सहित कैबिनेट सदस्य प्रयागराज के लिए रवाना (ETV Bharat Jaipur) - दोपहर 12.00 बजे : राजस्थान सरकार पवेलियन का प्रस्थान
- दोपहर 12.20 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- दोपहर 12.20 बजे : प्रयागराज एयरपोर्ट से प्रस्थान
- दोपहर 01.45 बजे : जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
प्रयागराज में योजनाओं पर मंथन :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज महाकुंभ में मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ में डुबकी लगा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे. संगम में स्नान और हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ मुख्यमंत्री सरकार की योजनाओं पर भी मंथन करेंगे. राजस्थान मंडप में कैबिनेट बैठक भी करेंगे, जिसमें राज्य की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस दौरे को धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कैबिनेट के सदस्य और विधायक हुए रवाना (ETV Bharat Jaipur) कैबिनेट के सदस्य और विधायक हुए रवाना (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें.प्रयागराज में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान, त्रिवेणी संगम पर की मां गंगा की पूजा
महाकुंभ में देवनानी करेंगे स्नान :राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. देवनानी ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है. ऐसी पुरातन एवं वैभवशाली परम्परा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती है. हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के भाव के साथ हम सब को सुख-शान्ति से रहने का संदेश देती है.
कैबिनेट के सदस्य और विधायक हुए रवाना (ETV Bharat Jaipur) उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का बदलता स्वरूप हम सबने देखा है. देश-दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है और हमारी समृद्ध संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में लहराया है. देवनानी प्रयागराज में राज्य प्रशासन में शिक्षा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार सुबह 7 बजे जयपुर से प्लेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं. देवनानी का आज ही शाम जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.