जयपुर :विधानसभा में आज भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पास होगा. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में कुल 45 प्रश्न सूचीबद्ध है जिन पर सवाल जवाब होगा. 22 तारांकित प्रश्नों की सूची है, जबकि 23 अतारांकित प्रश्नों की सूची है. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में बांधों में अतिक्रमण, बांधों से सिंचाई और उच्च शिक्षा संबंधी विभागों के मुद्दों पर विधायक मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके बाद सदन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट पर अपना रिप्लाई देंगे, जिसमे कुछ बड़ी घोषणाएं होने की भी संभावना है. इसके बाद सदन में सर्वसम्मति से वित्त विधायक 2024 पारित किया जाएगा.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 45 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. सदन की कार्यवाही में उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सहकारिता, ऊर्जा, वन, राजस्व ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे.