कोरिया:भैयालाल राजवाड़े कोरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. भैयालाल की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है. राजवाड़े अपने बयानों के लिए हमेशा से जाने जाते हैं. कभी विवादित बयान तो कभी चुटीले अंदाज से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कोरिया के बुडार में शुक्रवार को बिजली सब स्टेशन का उदघाटन कार्यक्रम था. कार्यक्रम में भैयालाल राजवाड़े मुख्य अतिथि थे. विधायक जी जब मंच पर पहुंचे तो उन्होने अपने ही अंदाज में बैकुंठपुर के बिजली विभाग के इंजीनियर की तारीफ कर दी. तारीफ कुछ कर दी कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए.
भैयालाल राजवाड़े की तारीफ पर हंसने लोग लोग:बिजली सब स्टेशन के उदघाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा थे. मंच पर पहुंचते ही भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि पहले बिजली यहां कब आती थी किसी को पता ही नहीं चलता था. बिजली आते ही कब कट जाती थी ये भी लोगों को पता नहीं होता था. अब हालात बदल गए हैं. बिजली की तकलीफ दूर होने वाली है. लो वोल्टेज की जो शिकायत इलाके में सालों से थी वो भी दूर हो जाएगी.