दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भैरों सिंह मार्ग अंडरपास दोबारा हुआ शुरू, अब वाहन चालकों को नहीं लेना पड़ेगा लंबा यू-टर्न - bhairav marg under pass have 5 line

Bhairon Singh underpass reopened :दिल्ली के भैरों मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाले अंडरपास की एक लेन को 50 दिनों बाद बीते मंगलवार को खोल दिया गया है.अब भैरों मार्ग से रिंग रोड होते सराय काले खां की तरफ जाने वालों को यू-टर्न लेने की जरूरत नहीं होगी और लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.

भैरों सिंह मार्ग अंडरपास दोबारा से ट्रैफिक के लिए शुरू
भैरों सिंह मार्ग अंडरपास दोबारा से ट्रैफिक के लिए शुरू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 1:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या परिवहन व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है. दिल्ली की सभी प्रमुख सड़कें जाम की समस्या से ग्रसित है. ट्रैफिक विभाग लगातार इससे निजात दिलाने की दिशा में नई व्यवस्था पर काम करता रहता है. इसकी बानगी लोगों को देखने को मिलती है. इसी कड़ी में भैरों मार्ग से रिंग रोड को जोड़ने वाले अंडरपास की एक लेन मंगलवार से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है. अब भैरों मार्ग से रिंग रोड होते हुए सराय काले खां की तरफ जाने वालों को यू-टर्न लेने की जरूरत नहीं होगी. इस लेने के खुल जाने से रोजाना हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी.

बता दें कि 12 जनवरी को इसी अंडरपास से कुछ समय के लिए ट्रैफिक शुरू किया गया और फिर बंद कर दिया गया. 50 दिन बाद दोबारा अंडरपास से ट्रैफिक शुरू किया गया है. लेकिन, इस बार एक और नए प्लान के साथ. इस बार दो लेन चौड़े अंडरपास से आईटीओ से नोएडा दोनों ओर से आने-जाने के लिए ट्रैफिक शुरू किया जा रहा है.

आईटीओ की ओर से सराय काले खान और नोएडा मयूर विहार की तरफ जाने के लिए भैरव मार्ग पर बने दो लाइन के अंदर पास को करीब 50 दिनों के बाद दोबारा इस पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है. दो लाइन चौड़े अंडर पास में एक लेन तो आईटीओ से सराय काले खान या नोएडा जाने के लिए और दूसरी लेन को नोएडा से आईटीओ की ओर जाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. भैरव मार्ग अंडर पास 5 लाइन का है इसमें तीन लेन अंडरपास आईटीओ से नोएडा और दो लाइन अंडरपास नोएडा से आईटीओ की ओर जाने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें :सरकार के तीन कदम से हो सकती है दिल्ली जाम फ्री, जानिए क्या है समस्या

अगर किसी को भैरों मार्ग से रिंग रोड की तरफ जाना है, तो सबसे पहले इंद्रप्रस्थ डिपो की ओर जाए. वहीं से यूटर्न लेकर रिंग रोड पर आश्रम और अक्षरधाम की तरफ जाया जाता है. वहीं अभी भैरों मार्ग से रिंग रोड पर सराय काले खां की तरफ जाने वाली लेन को ट्रैफिक लिए खोला गया है. इसके खुलने से करीब 10 हजार लोगों को जाम से राहत मिलेगी. अभी तक भैरों मार्ग से सराय काले खां की ओर जाने के लिए पहले रिंग रोड पर आईपी डिपो की तरफ जाना पड़ता था, जहां से यू-टर्न लेकर ही वापस आना पड़ता था.

ये भी पढ़ें :राजौरी गार्डन में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से बढ़ रही जाम की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details