देहरादून: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चार धाम यात्रा को प्रदेश के लिए सौभाग्य बताया है. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा प्रारंभिक दिनों में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी समस्याओं का समाधान भी होता चला जाएगा. उन्होंने कहा चार धाम यात्रा हमारा सौभाग्य है. बीते वर्षों की तुलना में इस बार पहले से ज्यादा यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा यह देश और प्रदेश का सौभाग्य है कि जहां पहले हजारों लोग चारों धामों के दर्शन करने आया करते थे, वहां देश के प्रधानमंत्री ने तपस्या करके उस पवित्र स्थान को मान्यता दे दी, जिस मान्यता के लिए दक्षिण से यहां आकर आचार्य शंकराचार्य ने धामों की स्थापना की, आज भगवान शंकराचार्य जहां भी होंगे यह देखकर प्रफुल्लित हो रहे होंगे कि उत्तराखंड के जिन पर्वतीय स्थानों पर पहले लोग जहां पैदल यात्रा करने जाते थे, अब उन धामों पर लोग पैदल, वाहनों के जरिए और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से चार धाम यात्रा कर रहे हैं.