उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'चारधाम यात्रा हमारा सौभाग्य, जल्द होगा समस्याओं का समाधान', भगत सिंह कोश्यारी - Koshyari on Chardham Yatra - KOSHYARI ON CHARDHAM YATRA

Chardham Yatra 2024, भगत सिंह कोश्यारी ने चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़ बयान दिया है. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा पीएम मोदी के केदारनाथ में ध्यान लगाने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा में आ रही परेशानियों को जल्द दूर कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा पर भगत सिंह कोश्यारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 7:58 PM IST

देहरादून: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चार धाम यात्रा को प्रदेश के लिए सौभाग्य बताया है. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा प्रारंभिक दिनों में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन धीरे-धीरे उनकी समस्याओं का समाधान भी होता चला जाएगा. उन्होंने कहा चार धाम यात्रा हमारा सौभाग्य है. बीते वर्षों की तुलना में इस बार पहले से ज्यादा यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा यह देश और प्रदेश का सौभाग्य है कि जहां पहले हजारों लोग चारों धामों के दर्शन करने आया करते थे, वहां देश के प्रधानमंत्री ने तपस्या करके उस पवित्र स्थान को मान्यता दे दी, जिस मान्यता के लिए दक्षिण से यहां आकर आचार्य शंकराचार्य ने धामों की स्थापना की, आज भगवान शंकराचार्य जहां भी होंगे यह देखकर प्रफुल्लित हो रहे होंगे कि उत्तराखंड के जिन पर्वतीय स्थानों पर पहले लोग जहां पैदल यात्रा करने जाते थे, अब उन धामों पर लोग पैदल, वाहनों के जरिए और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से चार धाम यात्रा कर रहे हैं.

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा जब महान कार्य हो रहे होते हैं, तो उन महान कार्यों में जब जनता उमड़ पड़ती है तो फिर स्वाभाविक है कि कुछ समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं. भगवान शंकराचार्य ने जिस श्रद्धा भक्ति को जागृत करने के लिए धामों की स्थापना की, आज वह पूरी होती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा प्रारंभिक दिनों में श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा में कुछ परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा मैं आदि शंकराचार्य पर पूर्ण विश्वास करता हूं. उन्होंने कहा चारों धामों में भक्त अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे.

पढ़ें-चुनाव प्रचार थमते ही चारधाम में लग सकता है VVIP भक्तों का जमावड़ा, शासन ने जारी किया आदेश, 10 जून तक रोक बढ़ी - VVIP Darshan Ban In Chardham

ABOUT THE AUTHOR

...view details