भागलपुरःबिहार के भागलपुर जिले के चर्चित विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ जेडीयू के एक कार्यकर्ता ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. परबत्ता थाने में दी गयी शिकायत में जेडीयू कार्यकर्ता नरेश मंडल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें गाली-गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.
फोन पर धमकी देने का आरोपः गोपालपुर थाना इलाके के रहनेवाले जेडीयू नेता नरेश मंडल के मुताबिक खगड़ा गांव में उनका एक ढाबा है. शुक्रवार को जेडीयू के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसी ढाबा में एक बैठक हुई थी. इस दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया लेकिन वो रिसीव नहीं कर सके.
"रात में जब उन्होंने गोपाल मंडल को कॉल किया तो विधायक भड़क उठे. फोन पर विधायक ने धमकी दी. जाति सूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए होटल को उजाड़ने की धमकी दी. विधायक ने कहा कि मेरे दुश्मन सबको बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे. मैंने उनके चैलेंज को स्वीकार किया था."-नरेश मंडल, जेडीयू नेता
'होटल में आकर दी जान से मारने की धमकी': शिकायतकर्ता ने आवेदन में ये आरोप लगाया है कि उसी दिन रात के साढ़े 12 बजे के करीब मेरे होटल पर चार हथियारबंद लोग पहुंचे और मेरे छाती पर राइफल सटा दी.चारों ने गाली देकर कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं. तुम्हारी इतनी औकात हो गयी कि हमारे गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो.