राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भादरा पालिकाध्यक्ष उपचुनाव में जीत से कांग्रेस खेमा उत्साहित, डोटासरा और जूली ने बताया सत्य की विजय - Congress Victory - CONGRESS VICTORY

हनुमानगढ़ जिले की भादरा नगर पालिका में अध्यक्ष के पद पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुस्कान बानो की जीत से पार्टी में जयपुर तक उत्साह है. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे सत्य की विजय बताया है.

Dotasra and Jully
डोटासरा और जूली (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 6:11 PM IST

जयपुर: हनुमानगढ़ जिले की भादरा नगर पालिका में अध्यक्ष के पद पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुस्कान बानो की जीत से पार्टी में जयपुर तक उत्साह है. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे सत्य की विजय बताया है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, सत्य की जीत...भादरा नगरपालिका अध्यक्ष के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर सभी को बहुत बधाई और नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुस्कान बानो को शुभकामनाएं. भाजपा ने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए ऐनवक्त पर चुनाव स्थगित कर कांग्रेस के 2 पार्षदों को निलंबित किया, लेकिन अदालत ने दोनों पार्षदों के निलंबन को बहाल करते हुए चुनाव कराए. जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी 23-17 से विजयी हुईं.

पढ़ें :बड़ा फैसला : राजस्थान में खिलाड़ियों को नौकरियों में 2% और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण को मंजूरी - Bhajanlal Cabinet

जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने X पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, सत्यमेव जयते...हनुमानगढ़ के भादरा नगरपालिका अध्यक्ष के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और कांग्रेस पार्टी की नव निर्वाचित अध्यक्ष मुस्कान बानो को सफल कार्यकाल के लिए शुभाशीष. लगातार भारतीय जनता पार्टी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से चुने हुए जन प्रतिनिधियों को हटाने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार का कुंठित प्रयास करती रही है और उसी की आज हार हुई है.

जिस प्रकार अदालत ने दोनों पार्षदों के निलंबन को बहाल करते हुए चुनाव कराए, जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी 23-17 से विजयी हुई. आप सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक बार पुनः जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details