भदोही :दो दिन पहले गोपीगंज की रहने वाली 45 साल की एक भाजपा नेता 30 साल के पुलिसकर्मी के साथ भाग गई थी. महिला के पति भी भाजपा नेता हैं. उन्होंने गोपीगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. अभी तक पुलिस न तो महिला को खोज पाई है और न ही सिपाही का पता लगा पाई है. इस बीच महिला भाजपा नेता मीडिया के सामने आई और कहा कि मैं भागी नहीं हूं, पति से प्रताड़ित हूं. उधर, पति ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ढाई करोड़ रुपये के जेवर भी साथ लेकर गई है.
गोपीगंज निवासी भाजपा नेता ने अनहोनी की आशंका जताई है. उनका कहना है कि पत्नी ने सिपाही के बहकावे में आकर ऐसा कदम उठाया है. उसके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है. वह पुलिस से बार-बार दोनों का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं. 2 दिन बाद भी पत्नी का पता नहीं चल पाया है. इससे परिवार के लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. बेटी रोजाना मां के बारे में पूछती है. उसे जवाब देना मुश्किल हो गया है.
दो दिन पहले भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गोंडा का रहने वाला एक सिपाही उनके घर में किराए पर रहता था. उसी दौरान उसने पत्नी को फुसला लिया. पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसने परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. भनक लगने पर सिपाही को घर से निकाल दिया था. पत्नी को भी समझाया था.