इंदौर।इंदौर में सायबर ठगी के साथ ही कई प्रकार की ठगी की घटनाएं हो रही हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे लोगों ने शिकायत की है कि उनके साथ शादी के नाम पर ठगी हुई है. पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. इससे पहले भी कई बार एडवाइजरी की गईं, लेकिन लोग जालसाजों के झांसे में लगातार फंस रहे हैं.
विज्ञापन देकर हो रही धोखाधड़ी
यदि आप किसी विज्ञापन के आधार पर शादी के लिए रिश्ता देख रहे हैं या फिर अपने लिए जॉब देख रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आजकल सायबर ठग ऐसे ही विज्ञापन देकर ठग रहे हैं. विज्ञापनों का सहारा लेकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही पीड़ित लोगों ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायतें की हैं. शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी व जॉब से संबंधित विज्ञापन देखे. जब विज्ञापनों में मौजूद नंबरों पर संपर्क किया तो उन्होंने कई मद में मोटी रकम ऐंठ ली.
ALSO READ: |