मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगामय हुआ बैतूल, 78 बैल गाड़ियों पर निकली तिरंगा यात्रा, दुर्गादास उइके ने इस अंदाज में की एंट्री - BETUL Tiranga Yatra

भारत की स्वतंत्रता के 78वे वर्ष में मंगलवार को बैतूल के आठनेर में 78 बैलगाड़ियों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने भी शिरकत की.

BETUL Tiranga Yatra
78 बैलगाड़ियों पर निकाली तिरंगा यात्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 1:07 PM IST

बैतूल: स्वतंत्रता दिवस के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर साफ दिखने लगा है. मध्यप्रदेश के बैतूल के आठनेर में 78 बैल गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर यात्रा निकाली गई. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके भी शामिल हुए. इस अनोखी तिंरगा यात्रा में बड़ी तादाद में किसान भी शामिल रहे जिन्होंने तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले तो उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोग सड़क पर खड़े रहे.

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके (ETV Bharat)

78 बैलगाड़ियों पर तिरंगा यात्रा निकाली
यात्रा के दौरान मंत्री डीडी उईके ने कहा, ''देश कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. बैतूल जिला कृषि प्रधान है इसलिए बैतूल को अलग पहचान दिलाने के लिए किसानों ने 78 बैलगाड़ियों पर तिरंगा यात्रा निकाली है.'' इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. बैतूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमएचओ कार्यालय परिसर से तिरंगा रैली निकाली गई. रैली अम्बेडकर चौक, शिवाजी चौक, कलेक्टोरेट होते हुए लल्ली चौक पहुंची, जहां पर मानव श्रृंखला बनाई गई. रैली बस स्टैंड, कारगिल चौक होते हुए वापस सीएमएचओ कार्यालय पहुंची.

Also Read:

मोहन यादव ने भोपाल से की तिरंगा यात्रा की शुरुआत, सैकड़ों स्वागत मंच किए गए तैयार

'आजादी के रंग खाकी के संग' थीम पर निकली भोपाल पुलिस की तिरंगा यात्रा, मोहन यादव हुए शामिल

तिरंगा रैली में शामिल हुए विधायक और एसडीएम
वहीं, घोड़ाडोंगरी में नगर परिषद द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई. तिरंगा रैली में घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके एवं शाहपुर एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह मौजूद रहे. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ केएस उइके ने बताया कि, ''घोड़ाडोंगरी में नगर परिषद द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई. घोड़ाडोंगरी के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तिरंगा रैली निकाली गई. यह तिरंगा रैली घोड़ाडोंगरी के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. इस तिरंगा यात्रा का समापन महेंद्रवाडी गांव में किया गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details