मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ते गर्मी के बीच आप अपनी यात्रा न करें कैंसिल, रेलवे ने शुरू की समर स्पेशल ट्रेन - Nagpur Gorakhpur Special Train

भीषण गर्मी में यात्रियों की बढ़ते भीड़ को देखते हुए मध्य रेल नागपुर मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये समर स्पेशल ट्रेन नागपुर और गोरखपुर के बीच चलेगी. बैतूल, आमला और घोड़ाडोंगरी सहित कई स्टेशनों पर स्टॉपेज भी है.

Central Railway Nagpur Division started Nagpur-Gorakhpur special summer train
मध्य रेल नागपुर मंडल ने शुरू किया नागपुर-गोरखपुर स्पेशल समर ट्रेन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 7:55 PM IST

बैतूल। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बढ़ती गर्मी में यात्रियों को मध्य रेल नागपुर मंडल ने एक बड़ी सौगात दी है. यात्रियों को गर्मियों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और उन्हें सीट उपलब्ध हो इसके लिए मध्य रेल नागपुर मंडल ने दो समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. ये समर स्पेशल ट्रेन नागपुर और गोरखपुर के बीच चलाई जा रही हैं.

नागपुर-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन

मध्य रेल नागपुर मंडल ने नागपुर और गोरखपुर के बीच ट्रेन संख्या 01207 और 01208 समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये विशेष ट्रेन 07:30 बजे सुबह नागपुर से चलेगी और आमला, बैतुल, भोपाल, उरई, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और मनकापुर होते हुए अगले दिन सुबह 06:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं गोरखपुर से सुबह 09:15 बजे चलेगी और उसी रूट से होते हुए अगले दिन सुबह 09:30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

रेलवे के 5 स्टेशन्स खूबसूरती में स्विटजरलैंड को देते हैं मात, हेरिटेज और लोकेशन्स की दुनिया दिवानी

जनरल बोगी में चढ़ते वक्त फिसला पैर, ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने दिखाई तत्परता

अब ओंकारेश्वर में भी वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर ठगी, पुरोहित को जेल भेजा

इन स्टेशनों पर है स्टॉपेज

नागपुर और गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन कुल 19 एलएचबी कोच की होगी. इसमें 12 कोच 3 टियर एसी इकोनॉमी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी, एक सामान और गार्ड ब्रेक वैन और एक जनरेटर कार होगी. इसका स्टॉपेज आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, भोपाल, ललितपुर, वी लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, पुखरायाँ, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details