बैतूल।जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर पर फ्लाइंग सर्विलेंस टीम (FST) एवं भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान एक कार की डिक्की से 12 लाख 30 हजार रुपए के सोना-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भैंसदेही शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन सघन चेकिंग अभियान चल रहा है.
बैतूल जिले में भैंसदेही थाना पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी भैंसदेही के नेतृत्व में पुलिस व एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने सावलमेंढा के पास जड़वाली ढाबा के सामने सांवलमेंढा की ओर से परतवाड़ा रोड पर आ रही एक सफेद रंग की कार को रोककर चेकिंग की. कार की पीछे डिक्की में रखे बैग से 20 ग्राम सोना कीमत 1 लाख 30 हजार, 13किलो चांदी कीमत 11 लाख बरामद की गई. इनकी कुल कीमत कुल कीमत 12 लाख 30 हजार रुपये है. इस बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जब्त किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |