बैतूल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को बैतूल जिले के सारणी पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि''मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार की शिकार हो गई है. प्रदेश सरकार ने जो जो वादे और घोषणा की थी, वह वादे और घोषणा पूरी नहीं कर पाए.'' जीतू पटवारी ने कहा कि ''किसानों को गेहूं खरीदने के लिए 27 सौ रुपए क्विंटल और धान की खरीदी 31 सौ रुपये क्विंटल का आश्वासन दिया था, लेकिन वह अभी तक नहीं हो पाया.''
भाजपा के शासन में महंगाई,बेरोजगारी चरम पर
जीतू पटवारी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि''प्रदेश की बहनों को प्रति माह तीन हजार रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ. साथ ही 450 रुपए गैस सिलेंडर देने का आश्वासन प्रदेश और केंद्र सरकार के माध्यम से दिया गया था, लेकिन वह भी प्रदेश की बहनों को नहीं मिल पाया है. भाजपा के शासन में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. प्रदेश के लोगों की आय नहीं बढ़ पाई. भाजपा ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किये. भाजपाई रावण जैसी भाषा बोलते हैं, इसलिए अंत होगा जरूर होगा.''
Also Read: |