बैतूल: मुलताई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला का अधजला शव मिला था. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने पत्थर से कुचलकर की. आरोपी द्वारा हत्या के साक्ष्य को छिपाने के लिए घर से 6 किमी दूर खेत में शव को ले जाकर जलाया गया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पायल के आधार पर की गई शव की पहचान
बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि "पुलिस थाना मुलताई की चौकी प्रभात पट्टन क्षेत्र में 7 जनवरी 2025 को ग्राम पांढरी में शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. जिसमें पाया कि शव अधजला था. इसके साथ ही बाएं पैर में पायल देखा गया. पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर शव की शिनाख्त करने में जुट गई. इसके लिए आसपास के गांवों में गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की गई. जिसके बाद उमरी गांव निवासी 28 वर्षीय रेखा धुर्वे के रूप में उसकी पहचान की गई. मृतक रेखा धुर्वे के परिजन ने शव के हुलिये और पायल के आधार पर उसकी पहचान की."