बैतूल: भैंसदेही में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भैंसदेही में आदिवासी संस्कृति अध्ययन केंद्र संग्रहालय बनाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि "आदिवासी बहुल जिले में इसकी बेहद जरूरत है. लाेगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए भैंसदेही के शासकीय महाविद्यालय का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू के नाम पर और मेंढ़ा जलाशय का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर रामजी भाऊ कोरकू के नाम पर करने की घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने भैंसदेही विधायक की मांग पर भीमपुर या भैंसदेही में 100 बिस्तर का सिविल अस्पताल प्रारंभ करने की बात भी मंच से कही है."
लाड़ली बहनों ने सीएम को बांधी राखी
भैंसदेही में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदेश के विकास में बहनों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित कर मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए हम कृत-संकल्पित हैं. मध्य प्रदेश के उत्थान में नगरीय महिला जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. आज मेरी कलाई पर आपने रक्षासूत्र बांधकर मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है, वह मुझे सदैव महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा देता रहेगा.
यहां पढ़ें... |