बैतूल।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को बैतूल पहुंचे. यहां भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डीडी उइके के नामांकन में शामिल हुए. इसके पहले उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पूरा देश मोदीमय है. ऐसे में हम एमपी में 29 में से 29 सीट जीत रहे हैं.
अबकी बार भी मोदी सरकार
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि बैतूल में बीजेपी पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ेगी. कांग्रेस के लोग कोई जेल में हैं तो कोई बेल पर हैं. जो हार रहे हैं वो ईवीएम को दोष देते हैं.मोदी जी ने कहा है जो भ्रष्टाचार करेगा वह नहीं बचेगा. नामांकन से पहले आयोजित जनसभा में कहा कि अबकी बार भी मोदी सरकार. संसद में भी गूंज रहा अबकी बार 400 पार. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी राम मंदिर बनने नहीं दिया हमेशआ वकील लाकर अड़ंगे लगाते रहे. हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सिपाही हैं. दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र को सबसे मजबूत हाथ में देना है.
ये भी पढ़ें: |