मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरा देश मोदीमय, बैतूल में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी - Betul Lok Sabha Election 2024 - BETUL LOK SABHA ELECTION 2024

बैतूल में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी डीडी उइके के नामांकन में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के कई लोग जेल में हैं तो कई बेल पर हैं और जो लगातार हार रहे हैं वह ईवीएम को दोष दे रहे हैं. वहीं सीएम ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पहुंचे सुनील शर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

BETUL LOK SABHA ELECTION 2024
सीएम मोहन यादव ने बैतूल में की जनसभा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 5:27 PM IST

बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी डीडी उइके के नामांकन में पहुंचे सीएम

बैतूल।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को बैतूल पहुंचे. यहां भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डीडी उइके के नामांकन में शामिल हुए. इसके पहले उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पूरा देश मोदीमय है. ऐसे में हम एमपी में 29 में से 29 सीट जीत रहे हैं.

अबकी बार भी मोदी सरकार

मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि बैतूल में बीजेपी पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ेगी. कांग्रेस के लोग कोई जेल में हैं तो कोई बेल पर हैं. जो हार रहे हैं वो ईवीएम को दोष देते हैं.मोदी जी ने कहा है जो भ्रष्टाचार करेगा वह नहीं बचेगा. नामांकन से पहले आयोजित जनसभा में कहा कि अबकी बार भी मोदी सरकार. संसद में भी गूंज रहा अबकी बार 400 पार. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी राम मंदिर बनने नहीं दिया हमेशआ वकील लाकर अड़ंगे लगाते रहे. हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सिपाही हैं. दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र को सबसे मजबूत हाथ में देना है.

ये भी पढ़ें:

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कैसा होगा भाजपा का घोषणा पत्र, पीएम तैयार कर रहे हैं 2047 का रोड मैप

सतना में कांग्रेस-बसपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, नारायण त्रिपाठी ने बताया BJP का हाल

सीएम ने ज्वाइन कराई बीजेपी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा देने वाले सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. कमलनाथ के कट्टर समर्थक सुनील गुड्डू शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं आमला की पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता बेले ने भी कांग्रेस का साथ छोडकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया और वे भी मुख्यमंत्री के मंच पर दिखाई दीं. दोनों को ही मुख्यमंत्री ने भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर बीजेपी ज्वाइन कराई.

Last Updated : Apr 4, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details