मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित - Betul BSP Candidate Death - BETUL BSP CANDIDATE DEATH

बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है. दरअसल यहां से बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

BETUL BSP CANDIDATE DEATH
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 9:16 PM IST

बैतूल। बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाला लोकसभा चुनाव स्थगित कर दिया गया है. कलेक्टर ने इस मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी थी. निर्वाचन आयोग की सूचना के बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

बसपा प्रत्याशी का निधन

बैतूल लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार की दोपहर हार्ट अटैक से निधन हो गया.
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद गृह ग्राम सोहागपुर से इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनका दुखद निधन हो गया. उनके निधन का समाचार मिलते ही जिले की राजनीति में शोक छा गया है. वह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढे़:

बैतूल का MTech मजदूर: लोकसभा का नामांकन भरने थैले में हजारों चिल्लर लाया, गिनने में कमर्चारी पस्त

बैतूल में कांग्रेस को झटका, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने नाराज होकर दिया इस्तीफा

26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित

26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित

बसपा प्रत्याशी के निधन की जानकारी मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचना भेजी. इधर निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद कलेक्टर ने 26 अप्रैल को बैतूल में होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है. कलेक्टर ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. पत्र के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रत्याशी होने के चलते नियमानुसार मतदान स्थगित किया गया है. यहां चुनाव आयोग से मतदान की तारीख मिलने के बाद घोषणा की जाएगी. बता दें कि सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details