बैतूल।जिले के सोनाघाटी क्षेत्र में असली सोना बताकर नकली बेच दिया. जब युवक ने विरोध जताया तो गोली मार दी गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक को नकली गिन्नी बेचने पर विवाद
बैतूल के सोनाघाटी में भोपाल से सोने की गिन्नी खरीदने आए एक युवक को नकली गिन्नी बेचने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद खरीददार ने गिन्नी लेने से इनकार कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे. जिसके बाद गिन्नी बेचने वाले युवक ने युवक के पैर पर पिस्टल से हमला कर दिया. वहां से फरार हो गया. फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है.
असली बचाकर नकली गिन्नी बेची
जानकारी के अनुसार सूरज उम्र 23 वर्ष निवासी ईश्वर नगर भोपाल जो कि बैतूल में शाहरुख नामक युवक के पास सोने की गिन्नी खरीदने के लिए आया हुआ था. जहां पर उसकी शाहरुख से मुलाकात हुई और शाहरुख ने सूरज को एक सोने की गिन्नी दी. उसने कहा कि तुम इसे लेकर जाओ और किसी सोनार के पास चेक करवा लो की माल सही है या गलत. इसके बाद सूरज सोने की गिन्नी लेकर सोनार के पास गया और गिन्नी को चेक करवाया. जहां पर वह सोने की गिन्नी असली पाई गई. जिसके बाद सूरज सौदा करने के लिए शाहरुख के पास सोनाघाटी की तरफ गया. जहां पर शाहरुख ने सूरज को कपड़े में लपेटे हुई 40 से 50 सोने की गिन्नी दी. सूरज से डेढ़ लाख रुपए ले लिए और शाहरुख ने सूरज को कहा कि इस थोड़ी दूर जाने के बाद खोलना.