बैतूल: बैतूल में बच्चे के स्कूल बैग में एक 5 फीट का लंबा कोबरा सांप पाया गया. इसकी सूचना तत्काल स्नेक एक्सपर्ट को दी गई. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. घटना गुरुवार की है जहां, भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गौशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में 5 फीट का कोबरा सांप घुस गया और बच्चे के स्कूल बैग में घुसकर बैठा गया.
स्नेक एक्सपर्ट की मदद से सांप का किया रेस्क्यू
भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर निवासी फूलचंद बारसकर ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने दरवाजे के पास फन फैलाए कोबरा को देखा था. जिसके बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकले और स्नैक एक्सपर्ट विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही स्नेक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और सांप की तलाश शुरू की. इस दौरान पाया कि सांप बच्चे के स्कूल बैग में घुस गया था. जब बैग हिलते देखा तो उसमें सांप नजर आया जो फुंफकार रहा था. इसके बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें: |