बैतूल:आमला में युवा व्यवसाई ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर सिविल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यदि कहा जाए कि रक्तदान और आमला आज एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. इसकी बानगी यहां आयोजित हर एक रक्तदान शिविर में देखने को मिलता है. रक्तदान को लेकर जागरुक लोग अब इसके लिए नए नवाचार करने लगे हैं. सोमवार को व्यवसाई राजा राठौर ने बेटी के जन्मदिन पर लगातार दूसरे साल रक्तदान शिविर लगाया. बताया गया कि 10 दिनों के भीतर 3 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 160 यूनिट रक्तदान हुआ.
रक्तदान कर दी बर्थडे की शुभकामनाएं
रक्तदाताओं ने आयोजित शिविर में रक्तदान कर बेटी मिशिका को बर्थडे की शुभकामनाएं प्रदान की. राठौर परिवार और जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान किया गया. बताया गया कि अधिकतर रक्तदाता नवरात्रि उपवास पर थे. लेकिन इस खास पल को और खास बनाने के लिए रक्तदान करने पहुंते. इस शिविर में मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में युवतियां भी रक्तदान करने पुहंची और शिविर को सफल बनाया.
ये भी पढ़ें: |