अपने 4 साल के बेटे को सड़क पर पटक- पटककर मार डाला, बैतूल में दिल दहला देने वाली वारदात - Betul brutal murder - BETUL BRUTAL MURDER
मध्यप्रदेश के बैतूल में एक पिता ने जल्लाद को भी शर्मसार कर दियया. इस राक्षसरूपी व्यक्ति ने अपने 4 साल के बेटे को सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला. पत्नी से कलह के चलते ये दर्दनाक घटना हुई.
अपने 4 साल के बेटे की निर्मम तरीके से कर दी हत्या (ETV BHARAT)
बैतूल।बैतूल कोतवाली थाने के सावंगा में एक पिता ने 4 साल के मासूम बेटे की सड़क पर बेरहमी से पटक-पटककर हत्या कर दी. जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है. बुधवार को मासूम की मां के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके में थी
पुलिस के अनुसार सावंगा गांव में पिता ने अपनी 4 साल के मासूम बेटे को सड़क पर बेरहमी से मार डाला. आरोपी पिता दुर्गेश कोरकू शराब पीने का आदी है. इसके चलते उसका पत्नी संगीता से अक्सर विवाद होता था. इससे तंग आकर पत्नी संगीता अपनी 6 साल की बेटी को लेकर नासिक (महाराष्ट्र) स्थित अपने मायके चली गई. वह अपने 4 साल के बेटे को पिता दुर्गेश के पास ही छोड़ गई. बताया जाता है कि बालक ने अपने पिता से किसी चीज की डिमांड की.
बेटे की मांग व जिद के कारण नशे में धुत पिता ने मासूम को सड़क पर पटक कर पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. जब ये वारदात ग्रामीणों ने देखी तो रोकने का प्रयास किया किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची. इसके तुरंत बाद खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी ने बताया कि बेटे की हत्या कर पिता फरार है. उसकी पत्नी को बुलवाया गया है. इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा. हत्यारे पिता की तलाश की जा रही है.