राजस्थान

rajasthan

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों पर लगवा रहा था सट्टा, 21 करोड़ के हिसाब के साथ आरोपी गिरफ्तार - betting on T20 World Cup in Kota

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 4:45 PM IST

कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट पर लगाए जा रहे सट्टे का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 21 करोड़ रुपए के हिसाब के साथ पकड़ा है.

betting on T20 World Cup in Kota
21 करोड़ के हिसाब के साथ सट्टे का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Kota)

कोटा. शहर पुलिस ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर लगाए जा रहे करोड़ों रुपए के सट्टे के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर हॉर्स रेसिंग बनाकर सट्टे की खाई वाली कर रहा था. शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने थेकड़ा कंसुआ इलाके के शिवाजी नगर स्पेशल स्थित एक मकान में यह कार्रवाई की.

शहर की पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि उद्योग नगर थाना पुलिस को क्रिकेट सट्टे के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस ने पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिवाजी नगर स्पेशल के मकान में दबिश दी. इस दौरान मौके से T20 वर्ल्ड कप में कनाडा वर्सेस पाकिस्तान के मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाई वाली करते हुए 36 वर्षीय मोहम्मद रुस्तम पुत्र जलाल अहमद मिला.

पढ़ें:जयपुर में ऑनलाइन गेमिंग एप से सट्टा खिलाने वाले 18 बुकी गिरफ्तार - Betting On Cricket

पुलिस ने आरोपी के मकान में तलाशी ली. जिसमें 27 क्रिकेट मैचों के सट्टे का हिसाब मिला. पुलिस को कुल 21 करोड़ 3 लाख 36 हजार 900 रुपए का हिसाब मिला. इसके अलावा मौके से एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, जिओ फाइबर, एलइडी टीवी, कैलकुलेटर, रिमोट व चार्जर के साथ हिसाब को जब्त किया गया है. आरोपी से जब्त पेन ड्राइव में हॉर्स रेसिंग नाम का एक सॉफ्टवेयर भी था. जिसके जरिए क्रिकेट सट्टे की गतिविधि संचालित की जा रही थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details