भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गुलाबपुरा- भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीडीमाल गांव के निकट बीती देर रात बजरी से भरे डंपर व एक कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे.
करेड़ा थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गुलाबपुरा-भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात किडिमाल गांव के निकट एक डंपर व कार में भिड़ंत की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे जहां बजरी से भरा डंपर आसींद से भीम कस्बे की तरफ जा रहा था. वहीं भीम की तरफ से एक अर्टिगा कार में एक महिला सहित दो पुरुष सवार होकर आ रहे थे. राजमार्ग पर बजरी से भरे डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके कारण बजरी से भरा डंपर भी पलट गया और उसकी बजरी कार पर जा गिरी.
पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार के ऊपर से बजरी हटवाई. इस दौरान कार में सवार बदनोर थाना क्षेत्र की पूरण सिंह का बाडिया निवासी 29 वर्षीय चैन सिंह रावत की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक अन्य महिला की भी मौत हुई है जिसकी पहचान की जा रही है. इस दुर्घटना में बदनोर थाना क्षेत्र की कोलपुरा गांव निवासी चैन सिंह भी जख्मी हुए हैं.