ETV Bharat / state

बजरी से भरे डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत, बजरी में दबी कार... हादसे में 2 की मौत - ROAD ACCIDENT IN BHILWARA - ROAD ACCIDENT IN BHILWARA

भीलवाड़ा के करेड़ा में गुलाबपुरा- भीम हाईवे पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. दुर्घटना में दो लोगों की की मौत हो गई. यहां एक डंपर और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले वाला शख्स बदनोर का रहने वाला था.

हादसे में 2 की मौत
हादसे में 2 की मौत (फोटो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 8:28 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गुलाबपुरा- भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीडीमाल गांव के निकट बीती देर रात बजरी से भरे डंपर व एक कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे.

करेड़ा थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गुलाबपुरा-भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात किडिमाल गांव के निकट एक डंपर व कार में भिड़ंत की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे जहां बजरी से भरा डंपर आसींद से भीम कस्बे की तरफ जा रहा था. वहीं भीम की तरफ से एक अर्टिगा कार में एक महिला सहित दो पुरुष सवार होकर आ रहे थे. राजमार्ग पर बजरी से भरे डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके कारण बजरी से भरा डंपर भी पलट गया और उसकी बजरी कार पर जा गिरी.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में अब तक 9 लोंगो की मौत - Rajasthan Road Accident

पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार के ऊपर से बजरी हटवाई. इस दौरान कार में सवार बदनोर थाना क्षेत्र की पूरण सिंह का बाडिया निवासी 29 वर्षीय चैन सिंह रावत की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक अन्य महिला की भी मौत हुई है जिसकी पहचान की जा रही है. इस दुर्घटना में बदनोर थाना क्षेत्र की कोलपुरा गांव निवासी चैन सिंह भी जख्मी हुए हैं.

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गुलाबपुरा- भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीडीमाल गांव के निकट बीती देर रात बजरी से भरे डंपर व एक कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के शव आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे.

करेड़ा थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गुलाबपुरा-भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात किडिमाल गांव के निकट एक डंपर व कार में भिड़ंत की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे जहां बजरी से भरा डंपर आसींद से भीम कस्बे की तरफ जा रहा था. वहीं भीम की तरफ से एक अर्टिगा कार में एक महिला सहित दो पुरुष सवार होकर आ रहे थे. राजमार्ग पर बजरी से भरे डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके कारण बजरी से भरा डंपर भी पलट गया और उसकी बजरी कार पर जा गिरी.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में अब तक 9 लोंगो की मौत - Rajasthan Road Accident

पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार के ऊपर से बजरी हटवाई. इस दौरान कार में सवार बदनोर थाना क्षेत्र की पूरण सिंह का बाडिया निवासी 29 वर्षीय चैन सिंह रावत की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक अन्य महिला की भी मौत हुई है जिसकी पहचान की जा रही है. इस दुर्घटना में बदनोर थाना क्षेत्र की कोलपुरा गांव निवासी चैन सिंह भी जख्मी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.