अलवर. जिले के अकबरपुर से हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां बच्चे को इंग्लिश में स्पेलिंग सही नहीं आने के कारण स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे जमकर पीट दिया. अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के टीचर पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
अकबरपुर थाने के एएसआई प्रकाश चंद ने बताया कि 17 सितंबर को थाने में नांगल रतावत गांव के निवासी स्वरूप खान ने रिपोर्ट दी कि उसका 8 वर्षीय बेटा ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रन अकादमी में तीसरी क्लास में पढ़ता है. 17 सितंबर को स्कूल के प्रिंसिपल क्लास में इंग्लिश पढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने छात्र से इंग्लिश की स्पेलिंग सुनी, जिसे बच्चे ने सही से नहीं बताया. इस पर प्रिंसिपल इकबाल को गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में बच्चे की बेरहमी से पीटा.
परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल इकबाल खान ने स्कूल के छात्र को बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी पीठ, गाल व कान पर चोट आई है. स्कूल के बाद जब सायन घर पहुंचा, तो परिजनों को घटना का पता लगा. इस पर परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल में कोई नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी.
एएसआई प्रकाश चंद ने कहा परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस स्कूल में जांच के लिए पहुंची, तब स्कूल में ताला लगा हुआ मिला. इस मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.