ETV Bharat / bharat

राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, मोहना सिंह उड़ाएंगी फाइटर जेट, एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान - SQUADRON LEADER MOHANA SINGH

WOMAN POWER OF INDIA प्रदेश के झुंझुनू जिले के निवासी मोहना सिंह LCA तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनीं है. तेजस भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान है, जो दुनिया को चुनौती देता है. मोहना पहली तीन महिला फाइटर में शामिल हैं, जो यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने जा रही हैं.

एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान
एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 11:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान की बेटी और झुंझुनू जिले की निवासी मोहना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह एलसीए तेजस उड़ाएंगी. झुंझुनूं की बेटी मोहना सिंह LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) ‘तेजस’ उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं. मोहना सिंह 'मेड इन इंडिया' एलसीए तेजस फाइटर जेट का संचालन करने वाली 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल हुई हैं. उन्होंने मिग-21 उड़ाए हैं और बाद में गुजरात के नलिया एयर बेस पर प्रतिष्ठित फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल हुईं हैं. मोहना ने साल 2016 में महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रचा था. वह अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ के साथ पहली महिला फाइटर पायलटों के समूह का हिस्सा बनीं थी. उनकी यह उपलब्धि भारतीय सेना में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है और देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा भी है.

मोहना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया
मोहना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया (फाइल फोटो)

मोहना ने पारिवारिक विरासत को बढ़ाया आगे : मोहना सिंह खुद की कामयाबी के सफर को बरकरार रखते हुए अब स्कवाड्रन लीडर बन गई हैं. इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाते हुए अब वे देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं, जो एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाएंगी. झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के जीतरवालों की ढाणी की रहने वाली मोहना सिंह का जन्म 22 जनवरी 1992 को झुंझुनू में हुआ था. उनके पिता एक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर प्रताप सिंह हैं और उनकी मां मंजू सिंह एक टीचर हैं. परिवार में मोहना के अलावा उनकी एक बहन और है. मोहना के दादा और नाना भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. दिल्ली में स्कूली शिक्षा के दौरान मोहना रोजाना अपने नाना को एयरफोर्स की ड्रेस में देखा करती थीं. वहीं से उन्होंने प्रेरित होकर डिफेंस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला लिया. तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट मोहना सिंह के परिवार और गांव में इस खबर के बाद खुशी का माहौल है.

एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान
एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान (फाइल फोटो)

पढ़ें: India US War Exercise : धमाकों से थर्राया थार का रेगिस्तान, भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दम - Yudh Abhyas 2024

बेटी की उपलब्धि से खुश मां मंजू सिंह : 32 साल की मोहना सिंह की शादी तीन साल पहले ही बिजनसमैन मोहित के साथ हुई है. उनकी मां मंजू सिंह ने बताया कि इसी साल मई में गांव आकर गई थी. तब तक उन्हें बेटी की उपलब्धि की जानकारी नहीं थी, फिर बाद में उन्हें पता चला कि मोहना का चयन तेजस उड़ाने के लिए हो गया है. इसके बाद दो महीने की ट्रेनिंग हुई और सभी टेस्ट पास करने के बाद मोहना सिंह ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है.

जयपुर. राजस्थान की बेटी और झुंझुनू जिले की निवासी मोहना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह एलसीए तेजस उड़ाएंगी. झुंझुनूं की बेटी मोहना सिंह LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) ‘तेजस’ उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं. मोहना सिंह 'मेड इन इंडिया' एलसीए तेजस फाइटर जेट का संचालन करने वाली 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल हुई हैं. उन्होंने मिग-21 उड़ाए हैं और बाद में गुजरात के नलिया एयर बेस पर प्रतिष्ठित फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल हुईं हैं. मोहना ने साल 2016 में महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रचा था. वह अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ के साथ पहली महिला फाइटर पायलटों के समूह का हिस्सा बनीं थी. उनकी यह उपलब्धि भारतीय सेना में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है और देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा भी है.

मोहना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया
मोहना सिंह ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया (फाइल फोटो)

मोहना ने पारिवारिक विरासत को बढ़ाया आगे : मोहना सिंह खुद की कामयाबी के सफर को बरकरार रखते हुए अब स्कवाड्रन लीडर बन गई हैं. इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाते हुए अब वे देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं, जो एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाएंगी. झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के जीतरवालों की ढाणी की रहने वाली मोहना सिंह का जन्म 22 जनवरी 1992 को झुंझुनू में हुआ था. उनके पिता एक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर प्रताप सिंह हैं और उनकी मां मंजू सिंह एक टीचर हैं. परिवार में मोहना के अलावा उनकी एक बहन और है. मोहना के दादा और नाना भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. दिल्ली में स्कूली शिक्षा के दौरान मोहना रोजाना अपने नाना को एयरफोर्स की ड्रेस में देखा करती थीं. वहीं से उन्होंने प्रेरित होकर डिफेंस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला लिया. तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट मोहना सिंह के परिवार और गांव में इस खबर के बाद खुशी का माहौल है.

एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान
एलसीए तेजस में भरेंगी उड़ान (फाइल फोटो)

पढ़ें: India US War Exercise : धमाकों से थर्राया थार का रेगिस्तान, भारत ने अमेरिकी सेना संग मिलकर दिखाया दम - Yudh Abhyas 2024

बेटी की उपलब्धि से खुश मां मंजू सिंह : 32 साल की मोहना सिंह की शादी तीन साल पहले ही बिजनसमैन मोहित के साथ हुई है. उनकी मां मंजू सिंह ने बताया कि इसी साल मई में गांव आकर गई थी. तब तक उन्हें बेटी की उपलब्धि की जानकारी नहीं थी, फिर बाद में उन्हें पता चला कि मोहना का चयन तेजस उड़ाने के लिए हो गया है. इसके बाद दो महीने की ट्रेनिंग हुई और सभी टेस्ट पास करने के बाद मोहना सिंह ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है.

Last Updated : Sep 20, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.