कांकेर: आईपीएल के मैच शुरु हो चुके हैं. मैचों के शुरु होते ही क्रिकेट पर सट्टे का बाजार भी गर्म होने लगा है. कांकेर में शहर में स्वास्तिक बुक नाम से ऑनलाइन सट्टे का धंधा जोरों पर चल रहा है. कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी के जरिए करोड़ों की रकम मैंचों पर लगाई जा रही है. पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में और रैकेट को चलाने वालों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.
स्वास्तिक बुक नाम से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल:महादेव एप मामले की जांच अभी तक कोर्ट में चल रही है. महादेव एप के मास्टमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनतक पहुंच पाती उससे पहले स्वास्तिक बुक के जरिए सट्टेबाजी का खेल सामने आ गया है. स्वास्तिक बुक के जरिए जिन लोगों ने इस खेल को शुरु किया है उनका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस ने जरूर ये कहा कि जल्द ही इसके मास्टरमाइंड को दबोच लिया जााएगा.