बेतियाः बिहार के बेतिया में जब पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया तो हैवान पति ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना इलाके के ब्लॉक बारवा गांव की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
परिजनों ने पति-सास पर हत्या का आरोप लगायाः घटना के संबंध मे बताया जाता है की गुरुवार की सुबह शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद शराबी पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया है.
आरोपी पति गिरफ्तारःवहीं इस घटना के बाद नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सपना रानी, पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
"घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जाएगी. मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया है."-जयप्रकाश सिंह, डीएसपी, नरकटियागंज
4 साल पहले हुई थी शादीः मृतका के परिजनों के मुताबिक ममता की शादी 4 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से ब्लॉक बारवा निवासी रामदेव साह के पुत्र धनंजय कुमार साह से हुई थी. ममता और धनंजय के दौ बच्चे भी हैं.शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति रोज शराब पीकर आता था और विरोध करने पर मारपीट करता था. जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी है. गुरुवार की सुबह उसके पति और सास ने मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंःबेतिया में पूर्व मुखिया की नृशंस हत्या, अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी - Murder In Bettiah
गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah