बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी करती थी टॉर्चर, बोली- मैं अब तुम्हें कोर्ट में देखूंगी, डर से पति ने दे दी जान - husband committed suicide - HUSBAND COMMITTED SUICIDE

husband suicide in bettiah: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक शख्स अपनी पत्नी के टॉर्चर को बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर लिया. पत्नी फोन पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर कोर्ट में देख लेने की धमकी देती थी. पत्नी से परेशान होकर अपने कमरे में उसने सुसाइड कर लिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले का तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में आत्महत्या
बेतिया में आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 4:52 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी के टॉर्चर से परेशान होकर पति ने जान दे दी हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद चल रहा था. एक दिन पत्नी दहेज का सारा सामान लेकर अपने मायके चली गई और फिर मुकदमा दर्ज कर पति को लगातार फोन कर धमकी देती थी. जिससे तंग आकर पति ने आत्महत्या कर ली.

बेतिया में आत्महत्या:दरअसल, पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलदारी का है. जहां पत्नी के लगातार टॉर्चर करने से पति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी वार्ड संख्या 35 निवास अर्जुन राम के 30 वर्षीय पुत्र विद्यानन्द राम उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"अभी मृतक के घर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा."- अभिराम सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

31 जुलाई को पति-पत्नी में हुआ था विवाद:मृतक के पिता अर्जुन राम ने बताया कि 31 जुलाई को पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद बहू ने अपने मायके फोन कर अपने पिता को बुलाई. वह पिता के साथ अपने मायके दहेज में दिए गए सभी सामान को लेकर चली गई और फिर 1 अगस्त को लौरिया थाने में लड़की के पिता ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कर दी.

पत्नी फोन पर देती थी धमकी: मृतक के पिता ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पत्नी लगातार पति को फोन कर बार-बार टॉर्चर कर रही थी. पति को लगातार जेल भेजने की धमकी दे रही थी और बोल रही थी जो भी होगा अब कोर्ट से समझा जाएगा. मै अब तुम्हें कोर्ट में देखूंगी. आज फिर पत्नी ने पति को फोन कर टॉर्चर कर रही थी. इस प्रताड़ना को लेकर पति अपने ही घर में आत्महत्या कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details