बेतिया के डीएम दिनेश कुमार राय ने लिया एक्शन (ETV Bharat) बेतिया:बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं का कहना था कि प्राचार्य कार्यालय में बैठकर शराब पीते हैं, मसाज करते हैं. इतना ही नहीं लड़कियों के साथ बदसलूकी भी करते हैं. छात्राओं ने मनीष जायसवाल पर उन्हें मानसिक प्रताड़ना देते का आरोप भी लगाया था.
ऑफिस में शराब पीने वाले प्रिंसिपल निलंबित: छात्राओं का कहना है कि वो काफी दिनों से प्रताड़ित हो रही थीं. इसके बाद मजबूरन प्राचार्य का फोटो उन्होंने वायरल कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद प्राचार्य उन्हें धमकी भी दे रहे थे. इसके बाद छात्राएं डरी और सहमी हुई थी. प्रशिक्षण संस्थान में लड़कियों को प्राचार्य के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था, जिसकी भनक जब मीडिया को लगी तो वहां पर मीडिया पहुंची.
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप: ईटीवी भारत को देख जीएनएम की छात्राएं पास पहुंची और उन्होंने प्राचार्य की सारी करतूत को साझा किया. छात्राओं ने कहा कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, उन्हें धमकी दी जाती है. एग्जाम में नंबर काट दिए जाते हैं. प्रैक्टिकल के लिए उनसे पैसा मांगा जाता है.
" हमारे साथ अश्लील हरकत की जाती है. प्राचार्य कार्यालय में बैठकर शराब पीते हैं. प्राचार्य के द्वारा हमें धमकी मिली है कि अगर हम कहीं जाएंगे, उनके खिलाफ शिकायत करेंगे तो कॉलेज से निकाल दिया जाएगा."-पीड़ित छात्रा
डीएम ने प्राचार्य को निलंबित करने का दिया आदेश: ईटीवी भारत से बात करने के बाद सभी छात्राओं ने बेतिया डीएम से जाकर मुलाकात की. जिसके बाद बेतिया डीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और तुरंत प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल को निलंबित करने का आदेश दिया. जीएनएम की छात्राएं यहीं नहीं रुकी. बेतिया डीएम से मिलने के बाद सभी छात्राएं बेतिया एसपी अमरकेश डी से मुलाकात करने पहुंची.
"जीएनएम की छात्राओं ने मुलाकात की और उन्होंने प्राचार्य की सारी करतूत बतायी है. उसे गंभीरता से लिया गया है. प्राचार्य को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया गया है. समझिए की वो इसी क्षण से सस्पेंड हो चुके हैं."- दिनेश कुमार राय, डीएम, बेतिया
हिरासत में लिया गया फरार प्राचार्य: छात्राओं ने बेतिया एसपी को शराब पीने से लेकर मसाज वाली सारी तस्वीरें दिखाई और अपने ऊपर होने वाली प्रताड़ना की सारी कहानी बताई. उसके बाद बेतिया एसपी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि आप बेफिक्र होकर अपने कॉलेज जाइए पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी. उसके बाद तुरंत नगर थाने की पुलिस एसपी दफ्तर पहुंची और सभी छात्राओं को लेकर उनके जीएनएम प्रशिक्षण संस्था में पहुंची. तब तक जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल फरार हो चुका था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को हिरासत में ले लिया.
सीएम नीतीश को भी पत्र लिख चुकी थीं छात्राएं: बता दें कि प्राचार्य के इस करतूत को लेकर बेतिया के जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मद्य निषेध विभाग को पत्राचार किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. आज फिर छात्राओं ने प्राचार्य की प्रताड़ना व धमकी से तंग आकर डीएम और एसपी से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-'सर ऑफिस में दारू पीते हैं' GNM कॉलेज की छात्राओं का आरोप, प्रिंसिपल की सफाई- 'सभी फोटो एडिटेड' - Bettiah GNM Training Institute