बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में गंडक बराज से छोड़ा गया 4 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में बाढ़ का हाई अलर्ट - BIHAR FLOOD - BIHAR FLOOD

HIGH ALERT REGARDING FLOOD: नेपाल में हो रही भारी बारिश का कारण पश्चिमी चंपारण में भी बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. फिलहाल गंडक बराज से 4 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है वहीं शाम तक 6 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो सकता है. पढ़िये पूरी खबर,

बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन
बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 4:39 PM IST

बेतियाः नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का बड़ा खतरा मंडराने लगा है. नेपाल की सीमा से लगे पश्चिमी चंपारण जिले के भी कई इलाकों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. गंडक बराज के गेट पहले ही खोल दिए गये हैं और फिलहाल 4 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है.

'पूरी तरह तैयार है जिला प्रशासन':इस संबंध में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि अभी गंडक बराज से 4 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है लेकिन शाम तक नेपाल के देवघाट से पानी आने के बाद 6 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो सकता है. ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

गंडक बराज से डिस्चार्ज हो रहा 4 लाख क्यूसेक पानी (ETV BHARAT)

" जिले के जितने भी तटीय इलाके हैं, गंडक के किनारे पहाड़ी नदिया हैं या नेपाल की सहायक नदियां हैं, उन सभी नदियों के किनारों के गांव जो निचले इलाके में बसे हुए हैं, उन गांव के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की लगातार अपील की जा रही है. माइकिंग हो रही है. जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लगे हुए हैं. नावों के परिचालन पर तुरंत रोक लगाने के लिए एसपी बगहा से भी बात की गयी है."-दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी

उफान पर नदियांः बता दें कि गंक बराज के अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल में भारी बारिश और बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के कारण पश्चिमी चंपारण जिले में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नेपाल से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिस कारण जिले में बाढ़ का खतरा पूरी तरह से बढ़ गया है. गंडक बारात से लगातार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. शाम होते होते 6 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज करने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

ये भी पढ़ेंःनेपाल में बारिश से बिहार में हाई अलर्ट, 56 साल बाद टूटेगा रिकॉर्ड! कोसी-गंडक से तबाही का खतरा - BIHAR FLOOD

सावधान! चक्रवाती तूफान के कब्जे में बिहार, वज्रपात के साथ आफत की बारिश, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details