छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरप्राइज इंस्पेक्शन में गायब मिले 29 शिक्षक, कारण बताओ नोटिस का देंगे जवाब, कटेगा वेतन - NOTICE TO 29 TEACHERS

विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में औचक निरीक्षण कर 29 शिक्षकों को नोटिस थमाया है.

BLOCK EDUCATION OFFICER
29 शिक्षकों को नोटिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2024, 5:50 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: लंबे वक्त से शिक्षकों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वो ड्यूटी से नरादत रहते हैं. विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस बात की शिकायत मिलने के बाद स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान 29 टीचर जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं गायब मिले. ड्यूटी से नदारत पाए जाने वाले सभी 29 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. नोटिस जिन टीचरों को भेजा गया है उनसे जवाब तलब किया गया है. विभाग लापरवाह टीचरों का एक दिन का वेतन भी काट सकता है.

स्कूल से गायब मिले 29 शिक्षक:पेंड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा ने बताया कि शिक्षकों के गायब होने की खबर मिली. हमने योजनाबद्ध तरीके से स्कूलों पर जाकर चेक किया. जांच के दौरान कुल 29 टीचर ऐसे पाए गए जो ड्यूटी छोड़कर गायब रहे. कुछ शिक्षक ऐसे भी मिले जो समय पर स्कूल नहीं पहुंचे या फिर देर से आए. सभी 29 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. जवाब दिए जाने के बाद वेतन की कटौती भी की जा सकती है.

बीईओ ने इन शिक्षकों को भेजा नोटिस

  • कृष्ण कन्हैया साहू, माध्यमिक शाला जुनवानीपारा
  • विनोदगीर गोस्वामी, प्राथमिक शाला, देवरीखुर्द
  • गंगा नागेश
  • मेनका चौधरी
  • अनुज अग्निहोत्री माध्यमिक शाला, देवरीखुर्द
  • तेजेश्वर सिंह पोटटाम प्राथमिक शाला, लोहारपारा
  • ईश्वर सिंह पैकरा माध्यमिक शाला, सोनबचरवार
  • कु० देवकुमारी धुवे
  • प्रेमसिंह आर्मो, प्राथमिक शाला, मुढाटोला विशेषरा
  • कु० श्वेता कछवाहा प्राथमिक शाला, मुढाटोला भाडी
  • जयकुमार त्रिपाठी
  • पवन कुमार साहू
  • मनीराम चन्द्रा माध्यमिक शाला, सरखोर
  • मंजूला सोनी प्राथमिक शाला, पनकोटा
  • दीक्षा शर्मा
  • वेदसिंह वाकरे प्राथमिक शाला, शिवटोला
  • स्वरूप सिंह सिन्द्राम प्राथमिक शाला, खारपारा तिलोरा
  • तेजसिंह पैकरा प्राथमिक शाला, दोबेपारा खरडी
  • सविता गुप्ता कन्या माध्यमिक शाला, बचरवार
  • सुजीत रात्रे माध्यमिक शाला, उरांवपारा खरडी
  • गीता सिन्द्राम प्राथमिक शाला, पनिकानपारा
  • फूलचंद पैकरा प्राथमिक शाला, घाटबहरा
  • राजकुमार राज
  • राजकुमार मंहत
  • अमृतलाल नागरे, माध्यमिक शाला, घाटबहरा
  • संजय कुमार केशर
  • भीमन श्रीवास, माध्यमिक शाला, बम्हनी
  • शशि तिवारी माध्यमिक शाला, अडभार

दूसरे स्कूलों में मचा हड़कंप: विकासखंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण की खबर दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जिन स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है उन स्कूलों में बीईओ के एक्शन पर दिनभर चर्चा होती रही.

सरगुजा के स्कूलों में लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई, स्कूल से पाए गए गैरहाजिर
हड़ताली शिक्षकों की खैर नहीं, धमतरी शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस
जब सपने हकीकत बन गए, एक निजी स्कूल के शिक्षक बने जिला आयुक्त, जानें कैसे
स्कूल में शिक्षक की मौत मामला: पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया, हत्या का संदेह

ABOUT THE AUTHOR

...view details