Bengaluru Investors Summit: देश की सिलिकॉन वैली के रूप में प्रसिद्ध आईटी हब बेंगलुरु की बड़ी आईटी कंपनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर रूचि दिखाई है. उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश बुलाने के लिए बेंगलुरु में उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल बैठक में कोको कोला, एजीआई, केनेस टेक्नोलॉजी सहित कई कंपनियों ने मध्यप्रदेश में करीबन 3200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सौंपे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि तेजस विमान निर्माता हिंदुस्तान ऐरोनाटिक्स ने प्रदेश में रक्षा उद्योग स्थापित करने में रूचि दिखाई है.
3200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गूगल क्लाउड ने प्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव दिया है. एन वीडियो ने मध्यप्रदेश को भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया है. बेंगलुरु में हुए इनवेस्ट मध्यप्रदेश सत्र के दौरान 3200 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इनसे प्रदेश में करीबन 7 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दृष्टि से यह दौरा सकारात्मक रहा है.
इन कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव
- इलेक्ट्रिकल सेक्टर में काम करने वाली लेप इंडिया ने मध्यप्रदेश के पीलुखेड़ी, राजगढ़ में 175 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इससे करीबन 300 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- मैन्युफैक्चरिंग में काम करने वाली एजीआई ने ग्वालियर में 1 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा. इससे करीबन 2 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
- फूड प्रोसेसिंग कंपनी कोका कोला ने राजगढ़ के पीलुखेडी में 350 करोड के निवेश का प्रस्ताव दिया. इससे 700 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- फूड प्रोसेसिंग कंपनी पूर्वाषा ग्रुप ने विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में 400 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. इससे 800 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- मेटल सेक्टर की कंपनी मेटेक्नो ने विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन में 150 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. इससे 300 रोजगार के अवसर मिलेंगे.
- टेक्सटाइल्स कंपनी थियागाराजन मिल्स ने प्रदेश में 250 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया.
- पैकेजिंग कंपनी प्रिंट पॉइंट फार्म पैकेजिंग ने पीथमपुर, धार में 25 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया.
- मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फीदरलाइट इंडिया ने पीथमपुर धार में 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया.
- टेक्सटाइल कंपनी एस.आर.वी निट टेक कंपनी ने भोपाल में 25 करोड़ का निवेश का प्रस्ताव दिया.
- आईटी कंपनी केनेस टेक्नोलॉजी ने मध्यप्रदेश में 500 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया.
- टेक्सटाइल कंपनी एसकेजी मिल्स ने प्रदेश में 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है.
500 से ज्यादा उद्योगपति शामिल
इन्वेस्ट मध्यप्रदेश कार्यक्रम में कर्नाटक सहित कई दूसरे राज्यों के 500 से ज्यादा उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि "आईटी कंपनियों की संस्था नैसकॉम और स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रतिनिधियों के अलावा इन्फोसिस, काग्निज़ेंट, टीसीएस, हैपियस माइन्स और सैप जैसे कई कंपनियों के साथ प्रदेश में आईटी के विकास को लेकर चर्चा हुई. उम्मीद है इसके बेहतर नतीजे मिलेंगे. लैप इंडिया, रिलायंस कंज्यूमर, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी, किर्लोस्कर सिस्टम्स सहित 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग की गई."