कांकेर :कांकेर के चारामा ब्लॉक अंतर्गत जेपरा गांव में उचित मूल्य की दुकान पर सरकारी राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है.गांव की जनता महंगे दाम में बाजार से राशन ले रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो पिछले दो माह से ग्रामीणों को राशन नहीं मिला है. चावल देने में दुकान का संचालक आनाकानी कर रहा है.
महंगे दर पर चावल खरीद रहे ग्रामीण :ग्रामीण सबूत के तौर पर अपने साथ राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कहा राशन दुकान से चावल नहीं मिलने पर बाजार से महंगे दर पर चावल खरीदना पड़ रहा है. गांव के बांधापारा के ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी है, क्योंकि बांधापारा से राशन दुकान की दूरी तीन किलोमीटर है. रास्ते में जंगल पड़ता है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चावल दिलवाने की मांग की है.साथ ही साथ राशन दुकान का संचालन दूसरे समूह को देने को कहा है.
'' इस माह 110 कार्डधारियों को चावल नहीं दिया गया है. कार्डधारियों को बार-बार राशन दुकान का चक्कर काटना पड़ता है.''-भागवत नेताम ,सरपंच