बेमेतरा: बीजाभाठ पोस्टऑफिस में हितग्राहियों के लाखों रुपए गबन करने वाले आरोपी पोस्टमास्टर को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमास्टर ने हितग्राहियों के लाखों रुपये का गबन किया था.
जानिए पूरा मामला:उप संभागीय निरीक्षक डाकघर हेमलाल साहू ने बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने में 24 अक्टूबर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई. हेमलाल साहू ने बताया कि बीजाभाठ पोस्टऑफिस में वार्षिक निरीक्षण के दौरान शाखा डाकघर लेखा रजिस्टर सिर्फ 27 अगस्त 2024 तक ही भरा गया था. जिसके बाद उसे डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर पर शक हुआ. उन्होंने खाताधारकों को बुलाया और उनके पास बुक में दर्ज रकम और लेजर में दर्ज रकम में अंतर पाया.
बेमेतरा में लाखों रुपये गबन करने वाला पोस्टमास्टर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
हेमलाल साहू ने बताया कि डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर ने 18.04.2012 से 27.09.2024 तक के अपने कार्यकाल के दौरान 22.06.2021 के सुबह 09.00 बजे से 11.09.2024 के 17.00 बजे के बीच कुल 18 खाता धारकों से कुल 6,06,900 रुपये का गबन किया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार ठाकुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (5) के तहत केस दर्ज किया. लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत मिलते ही आरोपी पोस्टमास्टर फरार हो गया.
बेमेतरा सिटी कोतवाली ने आरोपी को किया गिरफ्तार:गुरुवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर को गुण्डरदेही जिला बालोद से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी डाकपाल ने फर्जीवाड़े की बात कबूल की. उसने बताया कि ग्रामीणों के सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स डिपॉजिट, बचत खाता व आरडी खाता में गबन किया.
सिटी कोतवाली टीआई राकेश साहू ने बताया कि मुख्य डाकघर के शाखा डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर 18 डाकखाता धारकों के जांच में 6 लाख सात हजार रुपये की गड़बड़ी पाई गई. इसी पर कार्रवाई करते हुए डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.